MLA Priority Meeting Date Changed in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में विधायक प्राथमिकता बैठक का अपडेट आया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक की तारीखों को बदल दिया गया है. अब विधायक प्राथमिकता बैठक 1-2 फरवरी को राज्य सचिवालय में आयोजित की जाएगी. पहले विधायक प्राथमिकता बैठकों की तारीख 30-31 जनवरी तय की गई थी. 1 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक जिला चंबा, शिमला और लाहौल स्पीति के विधायकों की बैठक होगी.


दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिलों के विधायक संग मुख्यमंत्री बैठेंगे. 2 फरवरी को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक कांगड़ा और किन्नौर जिलों के विधायकों की बैठक होगी. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जिला सोलन, बिलासपुर और मंडी के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में वार्षिक बजट 2023-24 की विधायक प्राथमिकताओं का निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. 


क्या है विधायक प्राथमिकता बैठक?


हर बार बजट सत्र (Budget Session) से पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायक प्राथमिकता बैठक का आयोजन किया जाता है. बैठक में सभी क्षेत्रों के विधायक अपने इलाके की प्राथमिकता को रखते हैं. सरकार विधायकों से मिली प्राथमिकता को बजट में शामिल करती है. विधायकों की प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश सरकार बजट बनाती है और इलाके के लिए योजनाओं का भी ध्यान रखा जाता है. इलाके के लिए योजना बनाने के लिहाज से विधायक प्राथमिकता बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.


किस जिला में कितने विधायक?


बिलासपुर- 4
चंबा- 5
हमीरपुर- 5
शिमला- 8
सोलन- 5
किन्नौर- 1
लाहौल स्पीति- 1
ऊना- 5
कांगड़ा- 15
मंडी- 10
कुल्लू- 4
सिरमौर- 5


Himachal Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर ऑफिस मेमोरेंडम जारी, वित्त विभाग को SOP बनाने के निर्देश