Himachal Pradesh: पूर्व स्पीकर का बड़ा दावा- 'हिमाचल में जल्द बनेगी बीजेपी की सरकार, मौका आने पर...'
Himachal Pradesh Mission Lotus: विधायक विपिन सिंह परमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी शिमला नगर निगम में फिर से बहुमत से काबिज होगी और हिमाचल प्रदेश में भी उनकी सत्ता लौटेगी.
![Himachal Pradesh: पूर्व स्पीकर का बड़ा दावा- 'हिमाचल में जल्द बनेगी बीजेपी की सरकार, मौका आने पर...' MLA Vipin Singh Parmar claimed BJP government will formed in Himachal Pradesh soon ANN Himachal Pradesh: पूर्व स्पीकर का बड़ा दावा- 'हिमाचल में जल्द बनेगी बीजेपी की सरकार, मौका आने पर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/2d83a1e58aed358892599a3969cc62301682677118979367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vipin Singh Parmar News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नगर निगम शिमला के चुनाव (MC Shimla Election) के बीच बीजेपी (BJP) विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) नगर निगम शिमला चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरा तो कर नहीं पा रही है. कांग्रेस के दिग्गज कह रहे हैं कि पार्टी में उनका गला घुट रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिमला नगर निगम में भी फिर से बहुमत से काबिज होगी और प्रदेश में भी उनकी सत्ता लौटेगी. हालांकि, कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी से संपर्क में होने का सवाल वो टाल गए.
विपिन परमार ने कहा कि वह मौके आने पर बताएंगे कि कितने कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ उन्हीं नेताओं को आगे बढ़ाया जाता है, जो परिवार विशेष की परिक्रमा करता है. कांग्रेस में परिक्रमा का महत्व है, पराक्रम का नहीं. दरअसल, परमार गांधी परिवार की परिक्रमा करने की तरफ इशारा कर रहे थे.
स्मार्ट सिटी पीएम मोदी की देन- परमार
परमार ने कहा कि शिमला में ज्यादा समय तक कांग्रेस का दबदबा रहा लेकिन, शिमला का विकास नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी पीएम नरेंद्र मोदी और जयराम ठाकुर की देन है. कांग्रेस शिमला के लिए पानी और अन्य योजनाओं की बात कर रही है. यह सब बीजेपी की देन है. पर्वतमाला और पानी की योजना बीजेपी लेकर आई है. परमार ने कहा कि पांच लाख रोजगार देने की बात करने वालों और व्यवस्था परिवर्तन की सरकार ने करोना काल में सेवाएं देने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
'अपनी ही सरकार की बात से पीछे हट जाते हैं CM सुक्खू'
बीजेपी विधायक ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग में फैसला लिया गया. इस फैसले ने दूरदराज के क्षेत्रों में बिना इंटरव्यू के अध्यापकों के पद भरने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया गया, लेकिन अगले ही दिन मुख्यमंत्री इस बात को नकार दिया. सीएम और मंत्रिमंडल के बीच कोई तालमेल नहीं है. कांग्रेस ने राजधर्म की धज्जियां उड़ाई हैं. विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस बाबत विभाग की ओर से लिखित प्रस्ताव तक जारी कर दिया गया, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार की बात से पीछे हट गए.
ये भी पढ़ें- MC Shimla Elections: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बोले- 'PM मोदी के नाम पर बीजेपी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)