(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सिर्फ सुर्खियां बनाने के लिए सदन से...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की बीजेपी विधायकों को सलाह
Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 10 दिवसीय मॉनसून सत्र में कांग्रेस ने BJP का जवाब देने की रणनीति बनाई है. CM सुक्खू ने विधायकों को जनता के मुद्दों पर चर्चा करने और वॉकआउट से बचने की सलाह दी.
Himachal Pradesh Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सुबह 11 बजे सत्र की शुरुआत हुई. विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 10 बैठक प्रस्तावित हैं.
सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायक दल के बैठक की अध्यक्षता की. कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा परिसर में ही हुई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने विधायकों के साथ मिलकर विपक्षी दल बीजेपी का जवाब देने की रणनीति तैयार की और साथ ही कांग्रेस विधायकों की परेशानी सुनकर उसका समाधान भी किया.
'सिर्फ सुर्खियां बनने के लिए सदन से वॉक आउट न करे विपक्ष' CM सुक्खू की बीजेपी को सलाह @ABPNews @SukhuSukhvinder #HimachalPradesh #monsoonsession pic.twitter.com/1jYv8MFYGG
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 27, 2024
अपनी भावना प्रकट करें बीजेपी विधायक- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''कांग्रेस सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहली बार 10 दिन लंबा और ऐतिहासिक सत्र आयोजित किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को हर तरह के मुद्दे उठाने की स्वतंत्रता है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को यह मुद्दा भी उठाना चाहिए कि उन्होंने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास क्यों किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को अपनी भावना प्रकट करनी चाहिए.
CM सुक्खू की बीजेपी विधायकों को सलाह
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्षी के सदस्यों को जनता, कर्मचारी, किसान, युवा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा लानी चाहिए. सरकार हर चर्चा में भाग लेने और उसका जवाब देने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को सलाह भी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''चर्चा लाने के बाद बीजेपी के विधायकों को वॉकआउट नहीं करना चाहिए. यह सही है कि सुर्खियां बनाने के लिए बीजेपी विधायक वॉकआउट करते हैं, लेकिन बीजेपी विधायकों को इससे बचना चाहिए.''
उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार पर भी कोई चर्चा करना चाहती है, तो इस पर भी चर्चा करें. कांग्रेस की सरकार हर मुद्दे का जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: किसालन पर पार्टी सांन आंदोसद कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत