Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से प्रदेश भर में नुकसान हो चुका है. प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार यह है, जब 24 घंटे में 50 लोगों की जान जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अलग-अलग घटनाओं में 13 लोग अब भी लापता हैं. भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सचिवालय में एक आपात बैठक बुलाई. इस आपात बैठक में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिर्फ ध्वजारोहण, परेड और मुख्य अतिथि का संबोधन होगा. परेड में अब एसडीआरएफ के जवान शामिल नहीं होंगे. यह जवान बचाव कार्य में ही हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के लोगों की जान बचाई जाए. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से 1 हजार 200 लोग प्रभावित हुई हैं. सरकार का दावा है कि 600 सड़कों को आज खोल दिया जाएगा, जबकि 300 अन्य सड़कों को कल तक बहाल करने की कोशिश होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि बारिश की वजह से सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. उन्होंने अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शिमला शहर में असुरक्षित पेड़ों को भी तुरंत काटने के निर्देश जारी किए गए हैं.
जिला अधिकारियों को भी सख्त निर्देश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिला उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रभावितों तक राहत पहुंचाई जाए. उन्होंने बिजली, पानी और सड़क सुविधा की विस्तार से जानकारी ली है. साथ ही लोगों की परेशानी कम से कम करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से मुलाकात कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
राष्ट्रपति से लेकर कई बड़े नेताओं दी संवेदना
इसके अलावा मीडिया को दिए बयान में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'राज्य में पिछले 24 घंटों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. 20 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. खोज और बचाव अभियान जारी है.' सीएम ने आगे कहा कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सभी ने फोन किया. सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सभी ने कहा है कि जो भी सहयोग होगा उसे देने के लिए हम हमेशा तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल की तबाही पर CM से लिपटकर रो पड़ी महिला, सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हो गए भावुक