Mountaineer Baljeet Kaur: माउंट अन्नपूर्णा से लापता पर्वतारोही बलजीत कौर ने भेजे इमरजेंसी सिग्नल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Baljit Kaur News: कैंप के आयोजकों ने बलजीत कौर को ढूंढने के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे हैं. अभी पर्वतारोही बलजीत कौर लापता हैं और उनके सिग्नल 7 हजार 375 मीटर की ऊंचाई पर मिले हैं.
Baljit Kaur News: नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर के जीवित होने की जानकारी मिली है. पायनियर एडवेंचर पसंग शेरपा के अध्यक्ष ने कहा है कि एक हवाई खोज दल ने बलजीत कौर का पता लगाया है. बलजीत कौर ने बिना सप्लीमेंट ऑक्सीजन के उपयोग के दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी को फतह किया था. वापस उतरते वक्त बलजीत कौर कैंप- 4 की तरफ आते हुए लापता हो गई थी.
बलजीत कौर का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बलजीत कौर की तरफ से मिले इमरजेंसी सिग्नल के मुताबिक उनकी जीपीएस लोकेशन 7 हजार 335 मीटर पर पाई गई हैं. वह सोमवार शाम 5:15 पर दो शेरपा गाइड के साथ माउंट अन्नपूर्णा को फतेह कर चुकी हैं. बलजीत कौर का पता लगाने के लिए आयोजकों की ओर से तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है.
यह हेलीकॉप्टर पर्वतारोही बलजीत कौर का रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं. उम्मीद है कि बलजीत कौर सुरक्षित वापस नीचे लौट आएंगी. इससे पहले बलजीत कौर के मृत्यु की खबर सामने आ रही थी, जिसका आयोजकों की ओर से खंडन किया गया है. आयोजकों के मुताबिक, अभी पर्वतारोही बलजीत कौर लापता हैं और उनके सिग्नल 7 हजार 375 मीटर की ऊंचाई पर मिले हैं.
जिला सोलन के ममलीग की रहने वाली है बलजीत कौर
बलजीत कौर जिला सोलन के ममलीग के एक सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं. साल 2003 में उनके पिता बतौर एचआरटीसी ड्राइवर रिटायर हुए हैं. वह घर पर अब खेती-बाड़ी करती हैं. बलजीत कौर की मां गृहिणी हैं और उन्हें अपने माता-पिता का माउंटेनियरिंग में आगे बढ़ने के लिए पूरा सहयोग मिलता है. पर्वतारोही बलजीत कौर ने बिना सप्लीमेंट ऑक्सीजन 8000 फीट की ऊंचाई पर शिखर चोटी फतह करने का अद्भुत कारनामा किया है. बिना सप्लीमेंट ऑक्सीजन यह काम करना असंभव माना जाता है.