Anurag Thakur Latest News: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने परिवार के साथ नए साल के अवसर पर वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उन्हें प्रलोभन और भय से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने अनुराग ठाकुर से कहा कि अगर आप 100 रुपये का काम सही से करेंगे तो भगवान 1000 रुपये देंगे और अगर 1000 का काम सही से करेंगे तो एक लाख रुपये देंगे.
अनुराग ठाकुर ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''राधे राधे. श्रीधाम वृन्दावन में परम पूज्य संत श्री प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. महाराज ने भगवत्कृपा प्राप्ति हेतु अमूल्य मार्गदर्शन देकर हमें कृतार्थ किया."
प्रेमानंद महाराज ने अनुराग ठाकुर से कहा, ''अपने कर्तव्य में चूक ना होने पाए, प्रभु सेवा बढ़ा कर देते रहेंगे. सृष्टि में जो सेवा मिली वही पूजा है. अगरबत्ती, धूपबत्ती पूजा के साधारण अंग हैं और वह कोई भी कर सकता है. जिन पूजा से भगवान प्रसन्न होंगे वह मैं बताऊंगा. अर्जुन जी ने कहा कि मैं सन्यास लूंगा. सन्यास लेकर भीख मांगकर खाऊंगा, लेकिन युद्ध नहीं करूंगा. भगवान ने कहा कि नहीं युद्ध कर, मेरा स्मरण कर.''
अनुराग ठाकुर को दी सीख, भय और प्रलोभन में ना आएं
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, ''दो चीजें हमें सेवा से वंचित कर देती हैं. भारत सरकार की सेवा मिली है. भय और प्रलोभन यह आपके जीवन में आने ना पाए. किसी से भय नहीं क्योंकि भगवान के बंदे हम हैं. जो राइट टाइम है वो होगा. किसी के गिड़गिड़ाने से वो टल नहीं जाएगा. जो विधान में लिखा है वही होगा. भय को ठोकर मारकर जिएं. जिस दिन जो होना है होगा उसके पहले नहीं होगा.''
राधे राधे 🙏🏻
श्रीधाम वृन्दावन में परम पूज्य संत श्री प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने भगवत्कृपा प्राप्ति हेतु अमूल्य मार्गदर्शन देकर हमें कृतार्थ किया। pic.twitter.com/CO5iKvH9Xo
प्रवचन सुनने के बाद क्या बोले अनुराग ठाकुर?
उन्होंने आगे कहा, ''किसी के प्रलोभन में ना आएं. प्रलोभन नीचे गिरा देता है.'' इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, ''इसमें कभी कोई कमी नहीं होगी. मेरी पत्नी की सुबह की शुरुआत आपके प्रवचन से होती है. आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला. एक बात जरूर कहूंगा कि यहां संतगण का स्वभाव बहुत मधुर है.'' इस पर प्रेमानंद ने कहा कि ये सब पढ़े लिखे हैं कोई सीए और प्रोफेसर हैं. पढ़े लिखे संत हैं और अच्छे घरों के संत हैं.
ये भी पढ़ें- Shimla Winter Carnival 2025: फिर से शुरू हुआ शिमला विंटर कार्निवल, सतिंदर सरताज जीतेंगे 'पहाड़ का दिल'