Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार (Sikandar kumar) ने दिल्ली (Delhi) में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात की. प्रो. सिकंदर कुमार ने रेल मंत्री से भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन के काम में तेजी लाने के साथ ऊना से जिला हमीरपुर तक रेल लाइन शुरुआत करने की मांग उठाई है. प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे यातायात न के बराबर है. मौजूदा वक्त में ऊना तक रेल की सुविधा है. इसके अलावा कालका से शिमला और पठानकोट से जोगिंदर नगर तक रेल की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा भानुपल्ली से बिलासपुर ले तक रेल लाइन का निर्माण अभी पाइपलाइन में है. राज्यसभा सांसद ने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान भी यह मामला उठाया.
राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने मांग उठाई है कि ऊना के साथ लगते जिला हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाई जाए, क्योंकि यहां इसकी प्रबल संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाई जाती है, तो इससे स्थानीय लोगों को खासा फायदा होगा. हमीरपुर में बाबा बालक नाथ जी के प्रसिद्ध पीठ में भी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. रेल लाइन से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी खासी सुविधा मिलेगी.
भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के काम में तेजी लाने की मांग
राज्यसभा सांसद प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के काम में तेजी लाने की भी मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार के सकारात्मक प्रयासों एवं दृढ़ राजनीतिक इच्छा से रेलवे लाइन के काम में प्रगति भी देखी गई है. इस रेलवे लाइन के बनने से हर मौसम में यह सहायक होगी. सैन्य दृष्टि से भी इसका अत्यधिक महत्व है.
रेल मंत्री ने दिया हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन
यही नहीं, इस रेल लाइन के बनने से यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. इसकी भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों से अलग है. ऐसे में यहां तक रेलवे लाइन पहुंचना काफी मुश्किल है. लेकिन, जिस दृढ़ निश्चय के साथ केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है उससे यहां रेल लाइन बनने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रो. सिकंदर कुमार की मांग को सकारात्मक के साथ सुना और हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Crime Rate: हिमाचल में 10 महीने में रेप के 296 मामले, हर महीने औसतन हो रही सात से ज्यादा लोगों की हत्या