Himachal Pradesh: सिर्फ पत्र लिखने से नहीं चलेगा काम, प्रतिभा सिंह PM मोदी के सामने रखें अपनी बात: सुरेश कश्यप
Himachal politics: शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर पलटवार किया है. कश्यप ने कहा कि केवल पत्र लिखने से कम नहीं चलेगा.
HP News: शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद और हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सांसद प्रतिभा सिंह पर पलटवार किया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि केवल पत्र लिखने से कम नहीं चलेगा. प्रतिभा सिंह को खुद प्रधानमंत्री से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश की बात रखनी चाहिए. कश्यप ने कहा कि प्रतिभा सिंह न केवल मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद हैं, बल्कि हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में उन्हें पत्र लिखने की बजाय प्रधानमंत्री से खुद मुलाकात करनी चाहिए. सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्हें प्रतिभा सिंह ने जो पत्र लिखा है. इस तरह के पत्र के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
सांसद सुरेश कश्यप के प्रतिभा सिंह पर आरोप
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आपदा के वक्त प्रतिभा सिंह अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहीं. उन्होंने मंडी के लोगों से बात की. मंडी के लोग कह रहे हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में सांसद उन्हें कहीं भी नजर नहीं आई. कश्यप ने कहा कि हाल ही में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाया गया. इसे भी प्रतिभा सिंह रोकने में नाकाम रही. बतौर सांसद उन्हें इसके लिए काम करना चाहिए था.
प्रभावितों तक पहुंचाएंगे सांसद निधि
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचा रहे हैं. उन्होंने भी सोमवार को हुई दिशा की रूटीन बैठक में नुकसान की रिपोर्ट ली है. उन्होंने कहा कि जैसे ही सांसद निधि का फंड सांसदों के पास आएगा, इसे भी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम पूरा होगा. उन्होंने कहा कि आपदा राजनीतिक दल देखकर नहीं आती. ऐसे में हम सभी के लिए एक समान कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: पवित्र-पावन मणिमहेश यात्रा में भक्तों का लगा तांता, जानें- कब है डुबकी लगाने का शुभ मुहूर्त?