Loksabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. बीजेपी ने कांग्रेस के उन सभी बागी नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी.


इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा है.


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि बीजेपी ने ही हिमाचल प्रदेश सरकार को गिराने की साजिश रची थी.


ऊना में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बगावत कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले पूर्व विधायकों को अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे यह साबित हो चुका है कि प्रदेश में बीजेपी नहीं सरकार गिराने की साजिश रची थी.


मुकेश अग्निहोत्री का बीजेपी पर गंभीर आरोप


हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 4 जून को दो सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह दावा पूरी तरह गलत साबित होगा. अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बार-बार यह कहना कि सरकार अल्पमत में है, यह भी सरासर झूठ है.






'बीजेपी के नेता झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे'


डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं. बहुमत के लिए कांग्रेस को केवल एक विधायक की जरूरत है. बीजेपी को बहुमत के लिए नौ विधायकों की जरूरत है. छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.


इसके अलावा तीन विधायकों के इस्तीफा के स्वीकार होने का इंतजार किया जाना है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर नौ विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होते हैं, तो कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज करनी है. जबकि, बीजेपी को बहुमत के लिए 10 सीटों की जरूरत है और चुनाव सिर्फ नौ सीटों पर ही होंगे.


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे में बीजेपी के नेता प्रदेश भर में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के इस झूठ का भंडाफोड़ 4 जून को हो जाएगा. प्रदेश में सरकार पूरी तरह स्थिर है और विकास के लिए प्रतिबद्ध है.


ये भी पढ़ें:


हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव: BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा, किसे कहां से दिया टिकट?