Himachal Pradesh Aapda Raahat Kosh 2023: हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राज्य सरकार से नाराजगी जाहिर की है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर सरकार से खुलकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि वह हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023 में योगदान देने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह आपदा कोष पोर्टल सही तरह से काम नहीं कर रहा. दिन भर में 50-60 बार कोशिश करने के बाद वह इसमें आधा ही धन दान कर सकी हैं. कंगना रनौत ने इसे शर्मनाक बताया है.


साथ ही कंगना रनौत ने अपने सीए मनोज के साथ वाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. कंगना रनौत मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 10 लाख रुपये दान करना चाह रही थी, लेकिन वे सिर्फ पांच लाख रुपये ही दान कर सकी हैं. इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही साझा की है. गौरतलब है कि हिमाचल से संबंध रखने वाले कलाकारों ने राज्य में आई आपदा के लिए किसी तरह की कोई मदद नहीं की थी. इसे लेकर यह कलाकार आलोचना का भी शिकार हो रहे थे. वहीं बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की ओर से 25 लाख रुपये दान करने के लिए करने के बाद यह मामला और ज्यादा उजागर होता हुआ नजर आ रहा था.



हिमाचल सरकार के जवाब का इंतजार


कंगना रनौत ने अब मदद के लिए हाथ तो आगे बढ़ाया, लेकिन साथ ही सरकार पर भी सवाल खड़े कर दिए. कंगना रनौत के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी अलग-अलग तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश भर के लोग अपनी-अपनी तरह से इस बारे में प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार का जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा हिमाचल के लोगों को राज्य से संबंध रखने वाले अन्य कलाकारों से भी मदद की उम्मीद है. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, यामी गौतम, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान और छोटी स्क्रीन की प्रसिद्ध कलाकार रुबीना दिलैक हिमाचल से ही संबंध रखती हैं. ऐसे में मुश्किल की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों को इन कलाकारों से भी मदद की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना, बोले- ‘झूठ ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकता, झूठा चेहरा...’