Himachal Pradesh: शिमला में मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की का हुआ मंदिर में निकाह, VHP और RSS के किया सहयोग
Nikah In Shimla Temple: दुल्हन के पिता महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि निकाह समारोह में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर में हुई है.
Nikah In Himachal Pradesh Mandir: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले के रामपुर (Rampur) में एक मुस्लिम (Muslim) जोड़े ने यहां विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) की ओर से संचालित एक मंदिर में सोमवार को निकाह किया. शिमला जिले के रामपुर के सत्यनारायण मंदिर (Satyanarayan Temple) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एक कार्यालय है. इसके पास एक मस्जिद भी है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने निकाह के लिए मंदिर को चुना. एक मौलवी ने दो वकीलों और दो गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया. मंदिर में बारात का पारंपरिक हिंदू तरीके से स्वागत किया गया.
मंदिर न्यास ने बताया कि हिंदू संगठनों ने इस निकाह का समर्थन किया. दूल्हा सिविल इंजीनियर है और दुल्हन ने एमटेक की डिग्री प्राप्त की है. मंदिर न्यास के महासचिव विनय शर्मा ने बताया, "मंदिर के प्रबंधन का जिम्मा विश्व हिंदू परिषद का है और मंदिर परिसर में आरएसएस का कार्यालय भी है." उन्होंने आगे कहा, "आरएसएस पर अक्सर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया जाता है और ऐसे में यह विवाह समारोह सांप्रदायिक सद्भाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
दुल्हन के पिता ने क्या कहा?
मंदिर न्यास के महासचिव विनय शर्मा ने कहा, "यह सांप्रदायिक सद्भाव का एक अनूठा उदाहरण है, जिसका प्रसार किया जाना चाहिए." वहीं दुल्हन के पिता महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि निकाह समारोह में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर में हुई है. शहर के लोगों ने चाहे विश्व हिंदू परिषद हो या मंदिर ट्रस्ट, सकारात्मक और सक्रिय रूप से हमारा सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि इस शादी के जरिए रामपुर की जनता ने समाज में भाईचारे का संदेश दिया है. दोनों समुदाय के लोगों की ओर से किसी को भी गुमराह नहीं करना चाहिए. उनकी बेटी सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक और गोल्ड मेडलिस्ट तो दामाद एक सिविल इंजीनियर है.