Nangal Dam Inaugration: पंजाब से हिमाचल प्रदेश आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पंजाब से हिमाचल को जोड़ने वाले नंगल डैम पर बने फ्लावर का उद्घाटन हो चुका है. गुरुवार को यात्रियों के लिए नांगल रेलवे फ्लाईओवर का एक तरफ यातायात के लिए उद्घाटन कर दिया गया. पिछले कई सालों से पंजाब हिमाचल के यात्रियों को नंगल बांध पुल से गुजरने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब यात्रियों की यह परेशानी सुलझ गई है.
इलाके के लोगों को मिली बड़ी राहत
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फ्लाईओवर पर स्कूटी चला कर इसका उद्घाटन किया. इससे पहले फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू करने से पहले पूजा-अर्चना भी की गई. बड़ी संख्या में नंगल के आसपास के लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने. इलाके के लोगों को लंबे वक्त से इस फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू होने का इंतजार था, जो वीरवार को खत्म हो गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि नंगल फ्लाई ओवर खोलने का सपना आज पूरा हो गया है.
नंगल शहर के निवासी और आसपास के गांव के लोग पिछले छह साल से परेशान हो रहे थे. उन्होंने इस फ्लाईओवर की शुरुआत के लिए लंबे वक्त तक बैक टू बैक बैठकें की और इसका ही परिणाम है कि फ्लाई ओवर की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आज फ्लावर का एक किनारा खोल दिया गया है. विशेषज्ञों की मंजूरी के बाद दूसरा किनारा भी खोला जाएगा. कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस घोषणा की है की भूरी चौक और जवाहर मार्केट पर पुल का काम भी जल शुरू होगा. इससे नंगल शहर की तस्वीर बदल जाएगी.
डेढ़ साल में एक के बाद एक बैठक
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि नंगल इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. इस फ्लाई ओवर के शुरू होने से नंगल का कारोबार समृद्ध होगा. अब हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस फ्लाई ओवर का निर्माण इतना भी आसान नहीं था. कई सालों से रेलवे फ्लाईओवर के बारे में लोगों को गुमराह किया जा रहा था. निर्माण को लेकर कई मंजूरी भी बाधा बन रही थी, लेकिन पीछे डेढ़ साल में उन्होंने लगातार बैठक की. रेलवे और अन्य विभागों के साथ बैठक कर नंगल और आसपास के लोगों को अब बड़ी राहत मिल गई है.