HP News: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, हाटी समुदाय को मिला जनजातीय श्रेणी का दर्जा
Shimla News: हाटी समुदाय ने जनजातीय दर्जा मिलने के बाद बीजेपी नेताओं के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का वक्तव्य चर्चा का विषय बना हुआ है.
Himachal Pradesh Hatti Community ST Status: केंद्र सरकार ने 56 साल के लंबे संघर्ष के बाद हाटी समुदाय को जनजातीय श्रेणी में शामिल कर लिया है. चार अगस्त को राष्ट्रपति की ओर से बिल को मंजूरी मिलने के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. इस बीच रविवार (6 जुलाई) को हाटी समुदाय से जुड़े लोगों ने बीजेपी नेताओं के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप और विधायक रीना कश्यप शामिल हुई. इसके अलावा हाटी समुदाय के हजारों लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.
'मामा-मामा कहकर जयराम को विपक्ष में लाकर बिठा दिया'
इस धन्यवाद कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का भाषण खासा चर्चा का विषय बना रहा. राजीव बिंदल ने अपने भाषण में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिर्फ हाटी समुदाय के नहीं बल्कि पूरे सिरमौर के मामा हैं. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर के लोगों ने मामा-मामा कह कर जयराम ठाकुर को विपक्ष में लाकर बिठा दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो कमियां रही हैं, उन्हें लोकसभा चुनाव में पूरा करना है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के लोग दोबारा आकर बरगलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हाटी समुदाय के लोगों को सत्य का ही साथ देना है.
साल 2001 का किस्सा सुना कर साल 2024 के लिए मांगे वोट
डॉ. राजीव बिंदल ने साल 2001 का किस्सा साझा करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के पास भी सिरमौर के लोग विधानसभा में मिलने के लिए पहुंचे थे. उस समय प्रेम कुमार धूमल को खूब तालियां और प्रेम दिया गया, लेकिन जब वोटिंग का समय आया तो वोट के नाम पर सब ठनठन गोपाल हो गया. उन्होंने कहा कि समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाना कोई आसान काम नहीं था. अगर यह काम आसान होता, तो कांग्रेस के लोग भी जाकर पूरा करके दिखा देते. राजीव बिंदल ने कहा कि इस मुश्किल काम को पूरा करने में उनके मामा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में लोगों को अब अपने मामा जयराम ठाकुर का ही साथ देना है.
जयराम ठाकुर ने किया धन्यवाद
कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के पक्ष में खूब नारे लगे. कार्यक्रम के नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने प्रदेश में जनजातीय दर्जा देने को लेकर खूब भ्रांतियां फैलाई, लेकिन राज्यसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद मलिकार्जुन खरगे ने इस बिल का समर्थन किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि वोट से बढ़कर भी यह मामला भावनाओं का है. भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की यह लड़ाई सफलतापूर्वक पूरी हुई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 56 साल पुराना संघर्ष बिना हिंसा के पूरा हुआ, जो अपने आप में ऐतिहासिक है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय के इस सफलता के पल को हमेशा याद रहने वाला करार दिया.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 5 जगह जो दिखने में हिमाचल जैसी हैं, मगर हैं राजस्थान की