Himachal Pradesh: नरेश चौहान CM सुक्खू के मीडिया सलाहकार नियुक्त, बतौर छात्र नेता एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव
Himachal Pradesh New Govt: साल 1984 में छात्र नेता के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ नरेश चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में नरेश चौहान हार गए थे.
![Himachal Pradesh: नरेश चौहान CM सुक्खू के मीडिया सलाहकार नियुक्त, बतौर छात्र नेता एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव Naresh Chauhan appointed as Principal Advisor Media to Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu ANN Himachal Pradesh: नरेश चौहान CM सुक्खू के मीडिया सलाहकार नियुक्त, बतौर छात्र नेता एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/171b8045889309ba43185ec9bac4c3b41670938888021129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही नई नियुक्तियां भी जोरों पर है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कॉलेज के दिनों से अपने साथी रहे नरेश चौहान (Naresh Chauhan) को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है. नरेश चौहान को मीडिया सलाहकार के प्रभार के साथ कैबिनेट रैंक भी दिया गया है. चौहान मौजूदा वक्त में हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मीडिया विभाग के अध्यक्ष भी हैं.
छात्र राजनीति के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नरेश चौहान के बीच मजबूत संबंध हैं, लेकिन एक समय वह भी था जब नरेश चौहान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ चुनाव लड़ा था. साल 1984 में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब संजौली कॉलेज से अध्यक्ष का चुनाव लड़ा, तब नरेश चौहान ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया था. हालांकि नरेश चौहान को इस चुनाव में अपने दोस्त सुखविंदर सिंह सुक्खू से हार का सामना करना पड़ा.
साल 1983 में एक ही कार्यकारिणी के थे पदाधिकारी
इससे पहले साल 1983 में जब सुखविंदर सिंह सुक्खू एससीए के महासचिव थे. तब उसी कार्यकारिणी में नरेश चौहान भी संयुक्त सचिव के पद पर थे. कॉलेज के समय में भले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नरेश चौहान चुनाव के वक्त आमने-सामने रहे हों, लेकिन उनकी दोस्ती इससे खराब नहीं हुई. दोनों की दोस्ती आज भी इसी तरह कॉलेज के दिनों की तरह ही मजबूत है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नरेश चौहान ने मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकटार्थी भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. अब उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कॉलेज की दोस्ती का सीधा फायदा मिला है.
गोकुल बुटेल को भी मिली है नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नरेश चौहान के अलावा गोकुल बुटेल को आईटी का प्रिंसिपल एडवाइजर बनाया है. गोकुल बुटेल को भी कैबिनेट रैंक दिया गया है. गोकुल बुटेल वीरभद्र सिंह सरकार में भी आईटी प्रमुख थे. वे मौजूदा वक्त में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)