Maharashtra Political Crisis: अजित पवार (Ajit Pawar) एक बार फिर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने हैं. देशभर में महाराष्ट्र में हुए सियासी उठापटक की चर्चा जोरों पर है. महाराष्ट्र में हुई इस उठापटक के बाद हिमाचल प्रदेश में भी सियासी हलचल देखने के लिए मिल रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान (Naresh Chauhan) का बयान सामने आया है. नरेश चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह की घटना नई नहीं है. छोटे-से वक्त में ही अजित पवार ने तीसरी बार उप मुख्यमंत्री की शपथ ले ली. नरेश चौहान ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ईडी और सीबीआई से बचने के लिए बीजेपी का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी यह मॉडल है कि विपक्षी दल के नेताओं को कमजोर किया जाए. उन्होंने कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है और इसका हिसाब भी जल्द किया जाएगा. हालांकि महाराष्ट्र में हुई सियासी उथल-पुथल का उन्होंने हिमाचल प्रदेश पर असर पड़ने की किसी भी संभावना से इनकार किया है.
जयराम ठाकुर पर भी पलटवार
प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान (Naresh Chauhan) ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दबाव में तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रदेश क्षेत्र में काम कर रहे हैं. विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में विपक्ष के नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री के कदम कि प्रदेश भर में सराहना भी हो रही है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश में है.
बागवानों के हित में काम कर रही सरकार- चौहान
प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आगे कहा कि सरकार लगातार बागवानों के हित में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि कम वक्त में सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन में से बेचने का फैसला लिया है. इसके लिए 24 किलो का भार तय किया गया है. 24 किलो की पेटी में बागवानों को 22 किलो सेब का दाम मिल रहा है, जबकि अन्य वजन पेटी और मटेरियल का है. उन्होंने कहा कि सरकार खुले तौर पर बातचीत के लिए तैयार है. बागवानों और आढ़तियों को जो समस्या आ रही है, उस पर सरकार बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी खुद पर पराला मंडी गए हैं. सरकार सकारात्मक रूप से इस बारे में विचार कर रही है. जहां समस्या होगी, उसे खत्म करने का काम किया जाएगा.