Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) के एक छात्र की दुर्घटना में मौत हो गई. जब यह झरने में नहा रहा था तभी वह पहाड़ से गिर रहे पत्थर की चपेट में आ गया. लॉ स्टूडेंट को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया. मृतक छात्र की पहचान अक्षत देव के रूप में हुई है.


पुलिस ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी के छात्र अक्षत (19)  की हिमाचल के सोलन जिले में पहाड़ी से गिर पत्थर की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. अक्षत हालांकि मूल रूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला था. वह यूनिवर्सिटी के 13 स्टूडेंट्स के ग्रुप के साथ अश्विनी खाद आया हुआ था. जहां से वे वाटरफॉल की तरफ गए. शुक्रवार को जब वे वाटरफॉल का आनंद ले रहे थे तभी पहाड़ी से पत्थर गिरा और अक्षत के सिर पर जा लगा जिससे वह बेहोश हो गया.


बारिश से लुढ़कते हुए नीचे आ गया था पत्थर
पुलिस ने बताया कि ज्यादा खून बह जाने के कारण वह बेहोश हो गया. उसे सालोन स्थित गवर्मेंट रीजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है. राजकुमार चंदेल ने बताया कि यह इस तरह की पहली घटना है.


ऐसा यहां पहले कभी नहीं हुआ है. चंदेल ने कहा कि घटनास्थल पर बड़ा पत्थर पाया गया है जो संभवतः बारिश के कारण लुढ़कते हुए नीचे गिर गया होगा. वन विभाग को कहा गया है कि वे यहां क्रेट वायर लगाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न होने पाए.


गर्मी में अश्विनी खाद में उमड़ती है भीड़
अश्विनी खाद हिमाचल के सोलन के करीब एक खूबसूरत वाटरफॉल है जो कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यह सलोन से 15 किलोमीटर दूर स्थित है. गर्मी के मौसम में यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है जो इस वाटरफॉल में नहाने और इसका आनंद लेने आते हैं. 


ये भी पढ़ें- Himachal News: पहली बार यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा हिमाचली सेब, नफे-नुकसान पर रहेगी बागवानों की नजर