Navratri 2023: हिमाचल के मंदिरों में नवरात्रि की धूम, पांच दिन में 4.87 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Navratri Festival 2023: हिमाचल प्रदेश में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. हिमाचल के अलग-अलग मंदिरों में 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 4.87 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
Himachal Pradesh: हिंदू धर्म में विशेष मान्यता रखने वाले नवरात्रि (Navratri) के त्यौहार की देशभर में धूम देखने को मिल रही है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी नवरात्रि में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शीश नवाने के लिए पहुंच रहे हैं. 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में 4.87 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इस दौरान इन मंदिरों में 29.3 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है.
किस मंदिर में कितने भक्त पहुंचे?
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चिंतपूर्णी मंदिर में 54.3 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. श्री नैना देवी में 1.48 लाख, ज्वाला जी में 33 हजार, बृजेश्वरी माता जी मंदिर में 44.5 हजार, चामुंडा माता मंदिर में 36.6 हजार, माता बालासुंदरी मंदिर में 46.7 हजार, तारा देवी मंदिर में 1.44 लाख, हाटकोटी दुर्गा माता जी के मंदिर में 6.6 हजार और कालीबाड़ी मंदिर में नौ हजार भक्तों ने शीश नवाया.
लोगों से सहयोग की अपील
नवरात्रि के खास मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहा है. विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान देवभूमि के रूप में है. यहां प्रसिद्ध मंदिरों में नवरात्रि के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ लगती है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुविधा देने के लिए सभी प्रबंध पूरे किए हुए हैं. पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वे व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में दिव्यांग छात्रों से वसूली जा रही फीस, खुलेआम उड़ाई जा रही हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां!