Navratri 2024 in Himachal Pradesh : विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान देव भूमि के रूप में है. देवभूमि के शक्तिपीठ मां के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. नवरात्रि के मौके पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
बीते 9 अप्रैल से लेकर अब तक 7 लाख 13 हजार 735 श्रद्धालु विभिन्न शक्तिपीठों में दर्शन कर चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या जिला सिरमौर की माता बालासुंदरी मंदिर में पुहंचने का है. यहां अब तक 3 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने अपना शीश नवाया है.
ज्वालाजी मंदिर में 75000 से ज्यादा भक्तों ने किया दर्शन
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिला ऊना के चिंतपूर्णी में 1 लाख 14 हजार, जिला बिलासपुर के श्री नैनादेवी जी में 1 लाख 19 हजार 55, जिला कांगड़ा के ज्वाला जी मंदिर में 75 हजार 700 हजार, ब्रजेश्वरी मंदिर में 27 हजार 680 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया है.
इसी तरह माता चामुंडा देवी मंदिर में 46 हजार 300 भक्तों ने दर्शन किए हैं. इस दौरान प्रदेश में 3 हजार 282 हेवी मोटर व्हीकल, 29 हजार 852 लाइट मोटर व्हीकल और 34 हजार 515 टू व्हीलर वाहनों की भी एंट्री हुई है. नवरात्रि के मौके पर देवभूमि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जागरण और भंडारों का भी बड़ी संख्या में आयोजन हो रहा है.
'व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हिमाचल पुलिस'
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस पेशेवर तरीके से हिमाचल आने वाले भक्तों का स्वागत कर रही है. उन्होंने बताय कि यहां संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के काम में पुलिस के जवान लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं.
प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान अपने पड़ोसी राज्यों में चुनाव ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Mandi Lok Sabha Election: कंगना रनौत को चुनाव में मिलेगा फिल्म एक्ट्रेस होने का फायदा? एक्सपर्ट ने बताई बड़ी वजह