Himachal Pradesh: हिमाचल के धर्मशाला में कर्मचारी संघ करेगा विशेष आयोजन, सुक्खू सरकार का जताएंगे आभार
Old Pension Scheme: कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की बात कही थी. इसे लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और अब न्यू पेंशन कर्मचारी संघ सुक्खू सरकार का आभार जताने जा रहा है.
HP News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली का मुद्दा जोरो-शोरों से गूंजा था. न्यू पेंशन कर्मचारी संघ का आंदोलन इतना हावी था कि कांग्रेस को अपनी पहली ही गारंटी में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा करना पड़ा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन हुआ और 13 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की घोषणा कर दी गई. हालांकि अधिसूचना जारी होने में करीब चार महीने का वक्त लगा, लेकिन कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है.
हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में ला दिया गया है. इसके लिए अब न्यू पेंशन कर्मचारी संघ सुक्खू सरकार का आभार व्यक्त करने जा रहा है. कर्मचारी संघ की तरफ से 28 मई को धर्मशाला में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के एक लाख कर्मचारियों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश भर से इस अभिनंदन समारोह में कर्मचारी जुटेंगे और सरकार का आभार व्यक्त करेंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
सुखाश्रय सहायता कोष में करेंगे दान
न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर कर्मचारियों को उनका अधिकार दिया है. ऐसे में अब कर्मचारी सरकार का आभार व्यक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मौके पर न केवल सरकार का आभार व्यक्त किया जाएगा बल्कि सुखाश्रय सहायता कोष में भी न्यू पेंशन कर्मचारी संघ की ओर से दान दिया जाएगा, जिससे निराश्रित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सके.
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि न्यू पेंशन कर्मचारी संघ का आंदोलन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इस उतार-चढ़ाव के बावजूद कर्मचारियों ने कभी कदम पीछे नहीं हटाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सरकार ने अब उनका अधिकार दिया है. ऐसे में अब उनका भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें अधिकार दिए जाने के बाद अब इस अभिनंदन समारोह का आयोजन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'प्रदेश सरकार अपने हर वादे से...'