New Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश के न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के करीब 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों का नौ हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास है.


रकम पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के बाद कर्मचारियों और राज्य सरकार को वापस मिलना है. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन भी सौंपा. न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने राज्यपाल से कर्मचारियों की धनराशि केंद्र सरकार से वापस दिलवाने का आग्रह किया. 


न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आश्वासन दिया है. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात कही. ऐसे में अब न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी को एक बार फिर उम्मीद जगी है. इससे पहले न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने उपायुक्त के माध्यम से भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.


सांसदों को भी ज्ञापन देगा न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ


न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के पास हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का नौ हजार करोड़ रुपये है. धनराशि कर्मचारियों को वापस मिलनी है. ऐसे में मांग है कि कर्मचारियों के हिस्से का शेयर जल्द से जल्द वापस दिया जाए. राज्यपाल से मुलाकात कर मुद्दे को उठाया गया है. आने वाले वक्त में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के माध्यम से भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द धनराशि दी जाये. 


हिमाचल के किन्नौर में जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण को केंद्र से मिली मंजूरी, क्या बोले सीएम सुक्खू?