Shimla News: साल 2023 के पहले दिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही. 31 दिसंबर की रात भी शिमला में पर्यटकों ने नए साल का उत्साह और उल्लास के साथ स्वागत किया. साल के पहले दिन गुनगुनी धूप के बीच पर्यटक अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ नए साल का मजा लेते नजर आए. विश्व भर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक शिमला में लोगों ने रिज और मॉलरोड पर घूम कर अपनों के साथ मजा लिया.


पर्यटकों से भरा रहा शिमला का मालरोड
शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की वजह से शहर में भी हवा चलती रही. कुछ लोगों ने शहर के बाहर जाकर बर्फबारी का दीदार किया. हालांकि शिमला शहर में नए साल का जश्न पर बर्फबारी के बिना ही हुआ. शिमला में पर्यटकों ने दिन भर घूम कर अलग-अलग व्यंजनों का मजा लिया. कुछ लोग गुनगुनी धूप के बीच आइसक्रीम का भी मजा लेते नजर आए.


नए साल पर शिमला का रिज मैदान और मालरोड पर्यटकों से भरा नजर आया. नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला का रुख किया. इसके अलावा कुल्लू, मनाली, धर्मशाला और चंबा में भी पर्यटकों ने नए साल का जश्न मनाया. इस बार नया साल वीकेंड पर होने की वजह से पर्यटकों की और भी ज्यादा भीड़ देखने को मिली.


नवंबर तक हिमाचल पहुंचे 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक
देश-प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी कोरोना की वजह से खासा धक्का लगा. कोरोना काल से पहले साल 2019 तक हिमाचल प्रदेश में करीब 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचते थे. इसके बाद कोरोना काल में साल 2020 में केवल 32 लाख और साल 2021 भी 56 लाख पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे. साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है.


इस साल नवंबर महीने तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम जल्द ही साल 2022 के पर्यटकों के पूरे आंकड़े जारी करेगा.


यह भी पढ़ें: Himachal News: रक्तदान के साथ नए साल की शुरुआत, 110 लोगों ने दूसरों की जान बचाने के लिए किया महादान