Happy New Year 2025: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ लगी है. बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से सैलानी नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचे हुए हैं. जश्न के सभी कार्यक्रम स्थगित होने से सैलानियों को निराशा हाथ लगी है. शिमला में विंटर कार्निवल एक जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से प्रशासन ने विंटर कार्निवल को रद्द करने का फैसला लिया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से देशभर में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
शिमला घूमने आए सैलानी स्थानीय लोगों से नए साल का जश्न मनाने वाले इलाकों की जानकारी ले रहे हैं. रिज मैदान पर बड़ी संख्या में सैलानी हर साल नए साल का स्वागत करने पहुंचते हैं. साल 2024 का जश्न मनाने के लिए शिमला में 40 हजार पर्यटक पहुंचे थे. सैलानियों को उम्मीद थी कि साल 2025 का आगाज भी धमाकेदार होगा. जश्न का बड़ा कार्यक्रम नहीं होने से सैलानियों में निराशा है. होटल और रेस्टोरेंट में ठहरकर सैलानी पार्टी का मजा उठा रहे हैं. रिज और मालरोड पर पहुंचे सैलानियों को सेल्फी लेकर संतोष करना पड़ा है.
सुरक्षा के लिहाज से शिमला का पांच सेक्टर में बंटवारा
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से शिमला को पांच सेक्टर में बांटा गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की भी व्यवस्था की गई है. संजीव कुमार गांधी ने लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बताया कि शोघी बैरियर से 74 हजार 39 गाड़ियों की आवाजाही हुई. आंकड़ा 24 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच का है. 74 हजार 39 में से 36 हजार 542 अन्य राज्यों की गाड़ियां शामिल हैं.
'शिमला में यूरिन शुल्क लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं', विवाद के बाद मेयर सुरेंद्र चौहान ने दी सफाई