Himachal Pradesh News: सड़कों पर रात के वक्त अमूमन हादसों की संख्या बढ़ जाती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में रात के वक्त गाड़ी चलाना और भी ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए अब हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों पर नाइट ग्लो पेंट (Night Glow Paint) लगाने पर विचार कर रही है. यह पेंट रात के वक्त सड़क पर रेडियम की तरह चमकेगा. इससे ड्राइवर को अपनी लेन (Vehicle Lane) का अंदाजा आसानी से हो सकेगा.


दरअसल, हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नाइट ग्लो पेंट का इस्तेमाल शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में यह तकनीक ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल हो रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार भी सड़कों पर नाइट ग्लो पेंट लगाने के बारे में विचार कर रही है. यदि शुरुआती दौर में यह सफल रहा तो प्रदेश भर की सड़कों पर नाइट ग्लो पेंट नजर आएगा. इसके पीछे की मंशा हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर दुर्घटनाओं को कम से कम करना है.


फोटोल्यूमिनेसेंस की तकनीक का इस्तेमाल
सड़कों पर इस्तेमाल होने वाले नाइट ग्लो पेंट में साधारण तौर पर फोटोल्यूमिनेसेंस (Photoluminescence) का इस्तेमाल किया जाता है. फोटोल्यूमिनेसेंस से सड़क पर लगाया पेंट रेडियम की तरह चमकता है और इससे ड्राइवर आसानी से अपनी लेन का अंदाजा लगा सकता है. यह तकनीक उन जगहों पर और भी अधिक मददगार साबित होगी, जहां सड़क किनारे सुरक्षा नहीं है.


पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी
रात के अंधेरे में कई बार सड़क का अंदाजा न लगने की वजह से ड्राइवर सड़क से बाहर चल जाते हैं और इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जब सड़क पर नाइट ग्लो पेंट रेडियम की तरह चमकेगा तो इससे ड्राइविंग में आसानी होगी. हालांकि, सरकार इसे शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेगी. यदि प्रदेश की सड़कों पर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो भविष्य में हिमाचल की सड़कों पर इसी तरह का नाइट ग्लो पेंट नजर आएगा.



यह भी पढ़ें : Watch: फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर पलटी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान