पुलिस वाला दोस्त ही बना जान का दुश्मन! धक्का देकर नहर में फेंका, ऐसे खुला राज
Nisha Soni Murder: हिमाचल की रहने वाली निशा सोनी की उसके पुलिसकर्मी दोस्त ने हत्या कर दी. वह चंडीगढ़ में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी. 20 जनवरी को वह दोस्त के साथ घर से निकली थी और लापता थी.

निशा की दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के 31 साल के पंजाब पुलिस की जवान युवराज से हुई. 20 जनवरी की शाम निशा सोनी युवराज के साथ घर से निकली और उसके बाद लापता हो गई. घरवालों ने उनकी तलाश की मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जाने लगा. 21 जनवरी को निशा का शव पटियाला में भाखड़ा नहर में बरामद हुआ. पंजाब पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.
कोर्ट से मिला पांच दिन का रिमांड
गिंदर नगर की रहने वाली निशा सोनी की हत्या के मामले में पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया. इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को पांच दिन की रिमांड पर भी भेज दिया गया है. पंजाब पुलिस के डीएसपी राजपाल सिंह ने बताया कि निशा की बहन रितु सोनी के बयानों के आधार पर युवराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि पुलिस जवान निशा को ब्लैकमेल भी करता था. निशा की बहन ने कहा है कि 20 जनवरी देर शाम युवराज निशा को अपने साथ लेकर गया और नहर में धक्का मार दिया. आरोपी पुलिस जवान युवराज खुद को अविवाहित बता रहा था और निशा के साथ दोस्ती की थी. हालांकि यह बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है और उसकी धर्मपत्नी ऑस्ट्रेलिया में रहती है.
हत्या से पहले छीने आभूषण
22 साल की निशा सोनी के पिता हंसराज सोनी ने आरोप लगाए हैं कि हत्या से दो घंटे पहले बेटी को धमकाया गया. सोची-समझी साजिश के तहत उसे नहर में धक्का दिया गया. यही नहीं, पिता के यह भी आरोप हैं कि बेटी के आभूषण भी छीन लिए गए थे. मोबाइल फोन तोड़कर सबूत मिटाने की भी तमाम कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की निर्मम हत्या की गई है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: घर चलाने को माता-पिता करते हैं मजदूरी, अब बड़ी कलाकार बनने की राह पर बेटी वनिता पंवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
