Nitin Gadkari Himachal Tour: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कुल्लू में आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. गडकरी ने जिले के सर्वाधिक प्रभावित बड़ा भुईन, देवधार, शिरड़, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली का दौरा भी किया. उन्होंने आपदा प्रभावितों से संवाद किया.
CRIF के अंतर्गत 400 करोड़ रुपये होंगे उपलब्ध
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश एवं भू-स्खलन से सड़कों, पुलों और अन्य संपदा का भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां लोगों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है, जो उनकी कल्पना से भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मरम्मत और सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर सुनिश्चित करने के दृष्टिगत केंद्र सरकार की ओर से सीआरआईएफ के अंतर्गत 400 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सेब उत्पादक क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास एक किलोमीटर तक सम्पर्क मार्गों की मरम्मत का व्यय भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वहन करेगा.
तकनीकी दल का भी किया गया गठन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नदी के बहाव से कई स्थानों पर सड़कें बह गई हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को न्यून करने के दृष्टिगत एक तकनीकी दल का गठन किया गया है. यह दल आने वाले तीन-चार दिनों में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगा. उन्होंने कहा कि नदी किनारे चट्टानों और सिल्ट के जमा होने से इसके बहाव में दिशा परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे बचाव के दृष्टिगत नदी किनारों को दो से तीन मीटर गहरा खोद कर कंकरीट से इसे भरा जाएगा. यहां उपलब्ध चट्टानों से एक मजबूत दीवार निर्मित करने की संभावना भी तलाशी जायेंगी. उन्होंने इसमें प्रदेश सरकार से भी सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत निर्मित सड़कों की मरम्मत का पूरा खर्च केंद्रीय मंत्रालय वहन करेगा.
नए विकास कार्यों के लिए मिली राशि
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में 12 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से 68 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क का मरम्मत कार्य आने वाले दो से तीन महीने में पूरा कर शीघ्र ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली महादेव रोप-वे के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शाहपुर-सिंहुता सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इस पर सीआरआईएफ के अंतर्गत 52 करोड़ रुपये व्यय किए जायेंगे. इसके अलावा 49 करोड़ रुपये की लागत से रंगस-मैहरे वाया बागछल सड़क के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.
CM सुक्खू ने प्रेसवार्ता में क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री के साथ पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में इतनी बड़ी आपदा पहली बार देखी गई है. इसने राज्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है.उन्होंने राज्य के सीमित संसाधनों के दृष्टिगत केंद्र से इस आपदा से उबरने में हिमाचल को उदार मदद करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुई भारी बारिश से प्रदेश में संपति के साथ सड़कों और पुलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत राज्य में परिवहन के अन्य साधन सीमित हैं. ऐसे में सड़कें राज्य की जीवन रेखा मानी गई हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर से भी आग्रह किया कि आपदा की इस घड़ी में वह राज्य सरकार को खुले मन से सहयोग दें, ताकि प्रभावितों की पीड़ा को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Scrub Typhus: हिमाचल प्रद्रेश में जानलेवा स्क्रब टायफस का 'खतरा', अब तक 242 मामले हुए रिपोर्ट