HP News: नितिन गडकरी 4 अगस्त को पहुंचेंगे हिमाचल, कांग्रेस सरकार ने जताई बड़े आर्थिक पैकेज की उम्मीद
Himachal Pradesh Flood: बीते दिनों हिमाचल में हुए भारी बारिश और बाढ़ से बड़ी तबाही हुई. प्रदेश सरकार ने इस आपदा में कुल आठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया है.
Nitin Gadkari Himachal Pradesh Visit: बीते दिनों हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुई बारिश ने पहाड़ी राज्य में जमकर तबाही मचाई. भारी बारिश और बाढ़ से प्रदेश में अब तक पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. वहीं सरकार ने हिमाचल प्रदेश में आठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया है. प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्गों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल प्रदेश दौरा 4 अगस्त को प्रस्तावित है. इस दौरान वे हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहेंगे.
हिमाचल सरकार को गडकरी से मदद की आस
बीते हफ्ते हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट दी. साथ ही उनसे हिमाचल प्रदेश में पुलों को हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता भी हासिल की. अब नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश आएंगे, तो इस पहाड़ी राज्य हिमाचल को और अधिक सहायता मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है. इससे पहले केंद्रीय टीम भी हिमाचल प्रदेश का दौरा कर वापस लौट चुकी है.
पार्टी लाइन से हटकर काम करते हैं नितिन गडकरी- विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पार्टी लाइन से हटकर काम करते हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका वर्किंग स्टाइल बिलकुल अलग है. उन्होंने पहले भी हिमाचल प्रदेश को सहायता दी है. हालांकि केंद्र सरकार से अब तक वैसी सहायता नहीं मिली है, जिसकी प्रदेश सरकार की उम्मीद है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार नितिन गडकरी के दौरे से पहले 31 जुलाई को राज्य सचिवालय में बैठक करेगी. इस बैठक में नितिन गडकरी को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा. आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल प्रदेश सरकार नितिन गडकरी के दौरे आर्थिक मदद की उम्मीद लगाए बैठे है.
ये भी पढ़ें: HP Politics: जयराम ठाकुर के 'ऑपरेशन लोटस' वाले बयान पर विक्रमादित्य सिंह बोले- '6 महीने पहले ही...'