हिमाचल: नूरपुर में 1.23 करोड़ की अवैध शराब बरामद, कितने लीटर की हुई जब्ती?
Himachal liquor Racket :हिमाचल में अब तक 7 लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त कर ली गई है. एक्साइज कमिश्नर खुद ग्राउंड पर उतरकर छापेमारी कर रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां चुनाव के लिए चंद दिनों का वक्त रह गया है. इससे पहले आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने के लिए सभी विभाग मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग ने अब तक 7 लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब की जब्ती कर ली है. विभाग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है.
आठ जगह से 1.23 लाख अवैध शराब बरामद
शुक्रवार को भी आबकारी विभाग (HP Excise Department) की एक टीम ने आयुक्त डॉ. यूनुस की अगुवाई में नूरपुर के इंदौर में आठ अलग-अलग जगह पर छापेमारी की. आठ अलग-अलग जगह से विभाग ने 1.23 लाख अवैध शराब बरामद की. इस अवैध शराब को हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम- 2011 के तहत कार्रवाई करते हुए नष्ट भी कर दिया गया.
आबकारी विभाग की टीम ने दो घरों में तलाशी के दौरान लाहन भी बरामद किया. इस संदर्भ में थाना इंदौरा में FIR भी दर्ज कराई गई है. इसकी अवैध शराब और लाहन की अनुमानित लागत 1.23 करोड़ रुपए है.
59 टीमें कर रही हैं छापेमारी
हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए 59 टीम बनाई गई हैं. यह टीमें लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आबकारी विभाग के आयुक्त डॉ. यूनुस खुद छापेमारी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं.
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार और फ्री-बीज (Freebies) की जानकारी साझा करने के लिए 24x7 चल रहा कंट्रोल रूम रूम बनाया है. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर- 18001808062, लैंडलाइन नम्बर 0177-2620426 और मेबाइल नंबर 94183-31426 के साथ ईमेल controlroomhq@gmail.com जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: 'कंगना रनौत का अपमान करती है कांग्रेस, लेकिन...', मंडी में बोले पीएम मोदी