Odisha Train Accident: दलाई लामा ने ओडिशा हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख, बोले- 'DLT इलाज के लिए दान...'
Coromandel Express Derail: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कि, ओडिशा के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) इलाज के साथ-साथ राहत और बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है.
Coromandel Train Accident: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि, मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. साथ ही उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं, जो इस त्रासदी में घायल हुए हैं और प्रभावित हुए हैं. मैं बहुत सराहना करता हूं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां, जिनमें केंद्र सरकार भी शामिल है, इस दुखद दुर्घटना से घायलों और अन्य लोगों को मेडिकस और सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने आगे लिखा कि, ओडिशा के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) चिकित्सा उपचार के साथ-साथ राहत और बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है. जैसा कि आप जानते हैं, मुझे कई बार ओडिशा जाने का अवसर मिला है और आपसे आप लोगों से बहुत सम्मान भी मिला है. दरअसल, शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे ओडिशा के बालासोर जिले में पटरी से उतर गए, इसमें 261 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए हैं.
कैसे तीन ट्रेनों की एक साथ हुई टक्कर?
दरअसल, 2 जून की शाम जब बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा की ओर जा रही थी तो इसी दौरान कई डिब्बे पटरी से उतरकर गिर गए. वहीं दूसरी ओर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस इस एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे सामने से आ रही मालगाड़ी के डिब्बों से भी टकरा गए. ये दर्दनाक हादसा बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ.
यह भी पढ़ें: HRTC Employees Overtime Rules: HRTC ड्राइवर-कंडक्टर को बड़ी राहत, अब बंद नहीं होगी नाइट बस सर्विस