Himachal Pradesh: CM सुक्खू का कर्मचारियों को आश्वासन, कहा- कैबिनेट की पहली बैठक में होगी OPS की बहाली
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले को 10 गारंटियां दी हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.
Sukhwinder Singh Sukhu on OPS: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना के चलते फिलहाल दिल्ली (Delhi) के हिमाचल सदन में ही आइसोलेट हैं. उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि स्वस्थ होने के बाद जल्द काम पर लौटेंगे. साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि पहली कैबिनेट की बैठक में ही ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले को 10 गारंटियां दी हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार प्रदेश को हरित राज्य बनाने की ओर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के जरिए प्रदेश के खर्चे में कमी लाई जाएगी. इससे पर्यावरण को भी सीधा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को पहला हरित राज्य बनाने के लिए भी प्रयासरत है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है. प्रदेश की किसानी बागवानी का जीडीपी में 13 प्रतिशत हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश सरकार इस दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. उन्होंने कहा है कि सरकार कृषि को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की है. 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री, जबकि मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: अल्पसंख्यकों को अधिकार से किया जा रहा वंचित, छात्रों ने की मौलाना आजाद फेलोशिप बहाली की मांग