Jairam Thakur Taunt Congress Government Over OPS: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली का मुद्दा जोरों-शोरों से उठा. कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की बात की थी. कांग्रेस सरकार ने 13 जनवरी को ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की घोषणा कर दी है, लेकिन अब तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. अब तक ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली न होने को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तंज किया है.

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी वादा पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम आती भी नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 18 से 59 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने एक हजार 500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब तक क्या वादा है पूरा नहीं हो सका है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है.

 

कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप

 

हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. सरकार ने सत्ता में आते ही संस्थानों पर ताले लगाने शुरू कर दिए. अब तक प्रदेश में 600 से ज्यादा संस्थानों को बंद किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐसे संस्थानों पर भी ताला लगा दिया, जहां अधिकारी कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया था.

 

उन्होंने कहा कि सरकार बिना सोचे-समझे सिर्फ बदले की भावना से कार्रवाई करने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संस्थान बंद होने की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.