Himachal News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एक अगस्त को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले उनका प्रस्तावित कार्यक्रम में बदल दिया गया था. उन्हें चार अगस्त को हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करना था, लेकिन अब एक बार फिर दोबारा उनके दौरे में बदलाव हुआ है. अब वे पूर्व प्रस्तावित दौरे के मुताबिक एक अगस्त को हिमाचल प्रदेश आएंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सत्तापक्ष कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का दावा है कि उनके आह्वान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. वे भी इस दौरान नितिन गडकरी के साथ जाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हिमाचल प्रदेश जाने का आग्रह किया है. उनके आग्रह पर ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं.
'लग गई दौरे का श्रेय लेने की होड़'
अब सवाल यह है कि आखिर नितिन गडकरी किस के बुलाने पर हिमाचल आने के लिए तैयार हुए हैं? नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश की कितनी मदद करेंगे. यह बात तो भविष्य के गर्भ में छिपी है, लेकिन प्रदेश की राजनीति इस पर ही तेज हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश इन दिनों आपदा से जूझ रहा है और पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी लगातार जारी नजर आ रही है. नितिन गडकरी के दौरे का श्रेय लेने के लिए भी कांग्रेस-भाजपा में होड़ लग गई है. कांग्रेस और भाजपा की बयानबाजी से हिमाचल प्रदेश की जनता को आस है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आर्थिक मदद की हमेशा पार्टी लाइन से हटकर बात करने वाले नितिन गडकरी पहाड़ी राज्य हिमाचल को भी मदद देंगे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.