Opeation Lotus in Himachal: इन दिनों हिमाचल प्रदेश की राजनीति का कीवर्ड है ऑपरेशन लोटस. चौराहे पर चाय की दुकान से लेकर सोशल मीडिया तक ऑपरेशन लोटस की चर्चा जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गाहे-बगाहे ऑपरेशन लोटस का सियासी राग छेड़कर कांग्रेस को परेशान करने की कोशिश में लगे ही रहते हैं. अब ऑपरेशन लोटस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) का बयान भी सामने आया है.
अलग-अलग दिशा में चल रहे मंत्री
शिमला में एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन लोटस के लिए भारतीय जनता पार्टी को कुछ करने की जरूरत ही नहीं है. कांग्रेस अपने ही बोझ तले डूब जाएगी. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में क्या चल रहा है? यह हर कोई देख रहा है. इस सरकार के मंत्री अलग-अलग दिशा में चल रहे हैं और कैबिनेट में तालमेल की भारी कमी है. ऐसे में ऑपरेशन लोटस के लिए भारतीय जनता पार्टी को कुछ करने की जरूरत ही नहीं है.
68 में से 40 सीट जीती थी कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. इनमें कांग्रेस को 40 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है, जबकि 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास है. इसके अलावा हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से के.एल. ठाकुर और देहरा विधानसभा क्षेत्र से होशियार सिंह निर्दलीय विधायक चुनाव जीते हैं. इन तीनों विधायकों ने ही कांग्रेस को एसोसिएट सदस्य के तौर पर समर्थन दिया है. ऐसे में कुल 68 विधानसभा वाले सदन में कांग्रेस के पास 43 सीटों के साथ सुरक्षित बहुमत है. बावजूद इसके भाजपा ऑपरेशन लोटस की चर्चा को हवा देने में लगी हुई है. इसके पीछे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में भारी असंतुलन, कैबिनेट मंत्रियों में तालमेल की कथित कमी और नेताओं की नाराजगी को आधार बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Himachal: IAS के घर पर बर्तन धोने से इनकार करने पर गई नौकरी? फिर सवालों के घेरे में हिमाचल की अफसरशाही