Opposition Parties Meeting in Patna: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. हर कोई इस बैठक के अलग-अलग सियासी मायने निकालने में लगा हुआ है. विपक्षी दल इसे ऐतिहासिक दिन करार देते हुए साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने की बात कर रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इसे स्वार्थ का गठबंधन करार दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज किया है.


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्षी एकता की बैठक पर जोरदार निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "24 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है, नाटक मंडली इकट्ठा हो रही है, किरदार तय किए जा रहे हैं, नाटक होगा, साथ निभाने के क़समे वादे होंगे, जनता हंसेगी और फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी जी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. एक अकेले मोदी के विरोध में 17 विपक्षी दलों के बैठक का निचोड़... पॉलिटिकल टूरिज़्म के नये द्वार खुले, बिहार में लिट्टी-चोखा रसगुल्ला खा के अब शिमला में धाम पर मिलेंगे."



पटना के बाद शिमला में होगी बैठक


बता दें कि विपक्षी दलों की दूसरी बैठक शिमला में होगी. शिमला में होने वाली बैठक में फाइनल ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा. विपक्षी दलों ने यह माना है कि दलों के बीच मतभेद हों लेकिन सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह गठबंधन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. यह राजनीतिक दल जब भी एक साथ आए, भ्रष्टाचार लाए, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का आरोप अपने संग लेकर आए.


बैठक में यह नेता रहे मौजूद


बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, लेफ्ट से डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, NCP से शरद पवार, सुप्रिया सुले, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राऊत, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार से JDU से नीतीश कुमार, संजय झा, ललन सिंह और RJD के तेजस्वी यादव और लालू यादव शामिल हुए.


Opposition Party Meeting: अब PM मोदी के दूसरे घर में होगी विपक्षी एकता की बैठक, मीटिंग के लिए क्यों हुआ है शिमला का चयन?