Himachal News: ननखड़ी के बाद कुमारसैन में मिला संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी शिमला पुलिस
Kumarsain News: यह गुब्बारा कुमारसैन के प्रेम नगर गांव में स्थित एक बगीचे में मिला, जिसके बाद बगीचे के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
![Himachal News: ननखड़ी के बाद कुमारसैन में मिला संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी शिमला पुलिस Pakistani balloon found in Kumarsain after Nankhadi, Shimla police engaged in investigation ANN Himachal News: ननखड़ी के बाद कुमारसैन में मिला संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी शिमला पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/7528785708a0dfa02ad4ef564a10466f1677504585893651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Balloon Found In Kumarsain: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के उप मंडल कुमारसैन (kumarsain) में एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान का लग रहा है. इस गुब्बारे पर PIA यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है. शिमला पुलिस मामले में जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारसैन के प्रेम नगर गांव में बगीचे में एक पाकिस्तान का गुब्बारा ( Pakistani Balloon) मिला. इसके बाद बगीचे के मालिक रवि मेहता ने इसकी सूचना पुलिस थाना कुमारसैन को दी. पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
प्रेम नगर गांव में मिला संदिग्ध गुब्बारा
शिमला पुलिस के एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमारसैन के ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेम नगर गांव में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस मिली है. अपनी शिकायत में बगीचे के मालिक रवि मेहता ने बताया है कि उसके बगीचे में एक पाकिस्तानी गुबारा मिला. इस गुब्बारे से बच्चे खेल रहे थे. बच्चों से यह पूछा गया कि उन्हें गुब्बारा कहां से मिला. इस पर बच्चों में बताया कि उन्हें यह गुब्बारा सेब के पेड़ पर लटका मिला. इन बच्चों ने पेड़ से गुब्बारे को निकाल कर उसके साथ खेलना शुरू कर दिया था.
ननखड़ी में भी मिला था गुब्बारा और पाकिस्तानी करेंसी
मामले की सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाने से पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई. जहां पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. एएसपी रमेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह गंभीर विषय है. इससे पहले भी ऐसी एक घटना हो चुकी है. जिला शिमला के ही रामपुर इलाके के ननखड़ी में भी गुब्बारे में पाकिस्तानी नोट मिल चुके हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)