Palampur News: नंबर ब्लॉक करने पर भड़का सनकी युवक, युवती को किया लहूलुहान, इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरे लोग
Himachal Pradesh News: हमले में युवती के हाथ, बाजू और सिर पर गंभीर चोट आई है. सनकी ने युवती पर दराट से ताबड़तोड़ वार किये थे. घटना के बाद आरोपी सनकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Palampur Crime News: कांगड़ा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सनकी ने युवती को दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया. घटना पालमपुर बस स्टैंड की है. हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों के हस्तक्षेप से युवती की जान बची. स्कूटी से घायल अवस्था में लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के बाद पीड़िता को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. पीजीआई में पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. हमलावर की पहचान सुमित चौधरी के रूप में हुई है.
सनकी युवक ने किया दराट से हमला
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 21 साल की युवती पर युवक ने दराट से हमला किया. हमले में युवती के हाथ, बाजू और सिर पर गंभीर चोट आई है. चंडीगढ़ पीजीआई रेफर करने के बाद युवती की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा- 307, 326, 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी लोक निर्माण विभाग में बीते करीब आठ साल से मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनात है.
करीब छह साल पहले सुमित चौधरी की मुलाकात सालन में शादी समारोह के दौरान युवती से हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी. तीन साल बाद आरोपी को पता चला कि पीड़िता की बात किसी और लड़के से भी होती है. बीते 15-20 दिन से युवती ने आरोपी युवक का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. युवती के बदले व्यवहार से नाराज होकर युवक ने युवती पर कायराना हमला कर दिया. सनकी ने युवती पर करीब 8-10 बार दराट से वार किये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लिया गया है.
हिमाचल बेटी के लिए मांग रहा न्याय
पालमपुर की दिल दहला देने वाली घटना से हिमाचल प्रदेश में रोष का माहौल है. लोग सड़कों पर उतरकर बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी हिमाचल प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने संवेदना जाहिर कर पीड़ित बेटी के लिए न्याय मांगा है. उन्होंने पीड़िता से बात कर मदद करने का आश्वासन दिया.
Himachal: चुनाव आचार संहिता के बीच एक्शन में पुलिस, करोड़ों के नशीले पदार्थ और अवैध शराब जब्त