HP News: शिमला में पांगी के एक प्राइमरी स्कूल की चर्चा दिल्ली तक पहुंच गई है. दरअसल, पांगी के एक स्कूल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर इस प्राइमरी स्कूल की शिक्षी व्यवस्था इतनी खराब है कि जब वहां के बच्चों से एक आसान से सवाल का जवाब पूछा गया, तो वे खामोश रह गए और उस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इस घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से खबर दिल्ली तक आ गई है.


बता दें कि शिमला की पांगी घाटी में, भरमौर पांगी के विधायक डॉ. जनकराज चार दिन के दौरे पर गए थे. इसी दौरे के दौरान जब वे पांगी के एक प्राइमरी स्कूल में गए, तब उन्होंने बच्चों से एक सवाल किया, जिसमें उन्होंने बच्चों से देश का नाम बताने को कहा. सवाल के जवाब में बच्चे कुछ नहीं कह पाए और एक-दूसरे की तरफ देखने लगे. ऐसा देखते ही विधायक ने सबसे पहले स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगाई. विधायक का बच्चों के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


25 मई को दिल्ली की टीम करेगी जांच


इसी मामले की जांच के लिए अब दिल्ली से एक टीम शिमला पहुंची है. शिक्षा निदेशक ने पांगी के इस स्कूल का रिकॉर्ड लेकर पांगी के बीआरसी और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को 25 मई को शिमला बुलाया है. इससे पहले 23 मई को शिक्षा निदेशक के साथ शिक्षा खंड पांगी के बीआरसी और 12 क्लस्टर की वर्चुअल बैठक होनी है. दिल्ली की टीम के शिमला आने के खबर के साथ ही पांगी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.


इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीआरसी ने जांच के लिए एक टीम का गठन भी किया था. टीम की ओर से स्कूल में की गई जांच के दौरान पाया कि विधायक के अचानक ही निरीक्षण पर आ जाने से बच्चे घबरा गए थे, इसी वजह से बच्चे जवाब नहीं दे पाए थे. अब इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल के लिए दिल्ली से टीम शिमला पहुंच चुकी है. यह टीम 25 मई को अधिकारियों से मुलाकात करेगी.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में केलांग ने ओढ़ी बर्फ की चादर, तापमान माइनस तीन डिग्री लुढ़का, देखें तस्वीरें