Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की जीत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, 'जिसने PM के खिलाफ...'
Paris Olympics 2024 News: पेरिस ओलिंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. उनके इस प्रदर्शन पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है.
Paris Olympics 2024 Latest News: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई हैं. बीजेपी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस कर रखा है. हालांकि, कंगना रनौत ने साथ ही कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि एक तरफ जिसने पीएम मोदी के खिलाफ जिस प्रदर्शन में नारेबाजी की गई, उसमें हिस्सा लिया, फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लिखा, ''भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस्ड. विनश फोगाट ने कभी उस प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जहां 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' का नारा लगाया गया था. वहीं, दूसरी तरफ उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर, बेहतरीन ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं दी गई हैं. यही लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है.''
विनेश फोगाट ने रचा इतिहास
विनेश फोगाट ने ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगिरी के फाइनल जगह बनाई है. उन्होंने युसनेलिस गुजमान को 5-0 से सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई. विनेश फोगाट कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. जीत से विनेश फोगाट ने इतिहास भी रच दिया है.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में लिया था हिस्सा
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. जिनके खिलाफ हुए आंदोलन में विनेश फोगाट ने भी हिस्सा लिया था. विनेश के लिए फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 2016 के रियो ओलिंपिक में चोट लगने के कारण उनका करियर खत्म माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी की है.
पहलवानों के प्रदर्शन को विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया था. ऐसे में विनेश की जीत से पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं.
ये भी पढे़ं- हिमाचल बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर भावुक हुईं BJP सांसद कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को घेरा