Parliament Special Session: हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे (Malikarjun Kharge) से मुलाकात की. प्रतिभा सिंह ने बताया कि, इस मुलाकात के दौरान 2024 के चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने को लेकर बातचीत हुई है. हाल ही में हिमाचल में जो आपदा आई है उसे लेकर भी बातचीत हुई है. हम बार-बार केंद्र से आग्रह कर रहे हैं कि केंद्र हमारी मदद करे लेकिन PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संवेदना के दो शब्द नहीं आए हैं. मुझे मौका मिलेगा तो मैं इस मुद्दे को संसद के सत्र में उठाऊंगी.


वहीं आगे प्रतिभा सिंह ने कहा कि, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह तैयार है, उन्होंने कहा कि अगर कर्मठ पार्टी कार्यकर्ताओं को जल्द सरकार में कोई जिम्मेदारियां दी जाती है तो इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार होगा, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है इसलिए इन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता हैं. उल्लेखनीय है कि कैबिनेट के अभी तीन पद खाली चल रहे हैं, इनके लिए कई नामों की चर्चा है. इसके अलावा विभिन्न बोडों और निगमों में भी ताजपोशी की जानी है.






संसदीय क्षेत्र के बारे में दी जानकारी
प्रतिभा सिंह ने खड़गे को प्रदेश में भारी बारिश सही नुकसान की भी जानकारी दी, प्रतिभा सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते उनके संसदीय क्षेत्र मंडी में भूस्खलन से भारी जानमाल के साथ सड़कों को बहुत नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों के चलते राहत के साथ पुनर्वास व सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों में जुटी हैं. मंडी जिले के पंडोह से औट व मनाली राष्ट्रीय राज मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश में आई इस आपदा के प्रति संवेदनशील नही हैं. केंद्र की ओर से प्रदेश को कोई भी विशेष आर्थिक मदद नही मिली हैं.


संसद के विशेष सत्र में रखेंगी ये मुद्दा
प्रतिभा सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ित लोगों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी भी इस आपदा से व्यथित है और उन्होंने प्रदेश सरकार को प्रभावितों की हर संभव मदद देने को कहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश में आई इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रखी है. जिससे प्रदेश को इस आपदा से निपटने के लिए विशेष आर्थिक मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार के समक्ष रखेगी.



Himachal Floods: आपदा प्रभावितों को सुक्खू सरकार की बड़ी राहत, घर गंवाने वालों का किराया चुकाएगी सरकार