Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में अमेरिका से लाए जाएंगे पौधे, प्लम के साथ आड़ू-खुमानी के प्लांट होंगे इंपोर्ट
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि पौधों को पहले एक साल के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कहीं पौधे में कोई बीमारी तो नहीं है.
Plants Will Import in Himachal Pradesh From America: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) अमेरिका से गुठलीदार फल के पौधों को आयात करने की तैयारी कर रही है. हिमाचल प्रदेश उद्यान विभाग (Himachal Pradesh Horticulture Department) में पहली बार अमेरिका से प्लम, खुमानी और बादाम के पौधे आयात करेगा. सरकार ने 56 हजार पौधे आयात करने की नीति तैयार की है. जिला शिमला (Shimla) के ठियोग, कोटखाई, रामपुर, कुमारसैन, रोहडू और जिला कुल्लू, मंडी, और कांगड़ा जैसे क्षेत्रों में भी गुठलीदार फलों का उत्पादन होगा.
हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि पौधों को पहले एक साल के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कहीं पौधे में कोई बीमारी तो नहीं है. अगले साल उद्यान विभाग बागवानों को अमेरिका से लाए गए पौधों को बांटेगा. पौधों के आयात पौधों को याद करने से पहले विभाग के अधिकारी आपूर्ति और निरीक्षण का काम पूरा कर चुके हैं.
बेहतर उत्पादकता का अनुमान
हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचडीपी और शिवा प्रोजेक्ट के तहत लगाए जा रहे पौधों की भी के भी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक फलदार पौधों को लगाना सुनिश्चित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अमेरिका से आयात किए जाने वाले पौधों के हिमाचल प्रदेश में अच्छी उत्पादकता का अनुमान है. उन्होंने कहा कि गुठलीदार पौधों से प्रदेश के बागवानों को फायदा मिलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना
हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी हमला साधा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बेवजह सरकार पर हमला साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अभी हाल ही में सत्ता से बाहर हुए हैं और सत्ता से बाहर जाना आसान नहीं होता है. ऐसे में वे बिना वजह बयानबाजी करने का काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर को लेकर कांग्रेस पर हमला साधा था.
ये भी पढ़ें- Himachal Niketan: दिल्ली में खत्म होगी हिमाचलियों की परेशानी, हिमाचल निकेतन में की गई ये खास व्यवस्था