PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह के वक्त नाहन और दोपहर के वक्त मंडी में जनसभा को संबोधित किया. मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को बंपर जीत दिलाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बहन कंगना को जीत दिलवाकर संसद मे भेजना है, क्योंकि वह आने वाले वक्त में जनता की आवाज बनेंगी और अपना पूरा जीवन मंडी के विकास के लिए खपा देंगी. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की जीत का बंपर रिकॉर्ड जनता को बनाना है.


सुक्खू सरकार पर बड़ा दावा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में भी जनता से सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शिकंजे से प्रदेश को निकालने के लिए जनता का साथ जरूरी है. उन्होंने लाहौल स्पीति से बीजेपी से प्रत्याशी रवि ठाकुर के साथ अन्य पांच बीजेपी प्रत्याशियों के जीत के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जनता के वोट की ताकत बहुत बड़ी है. यह ताकत बड़ा बदलाव ला सकती है.




जनता की वोट की ताकत से बना राम मंदिर- PM मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लंबे वक्त हिमाचल प्रदेश में रहे पहले वह अन्य नेताओं के लिए यहां रैली का आयोजन करते थे. मंडी में रैली करना किसी पहाड़ को चढ़ने से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि हर चप्पे से एक ही गुंज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से ही भारतीय जनता पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में वह ऐतिहासिक संकल्प पारित हुआ था, जिसमें राम मंदिर निर्माण की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि आज देश में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. यह बीजेपी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत नहीं, बल्कि यह जनता की ताकत है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक संकल्प और 500 साल का संघर्ष जनता की वोट की ताकत की वजह से ही खत्म हुआ है.


कांग्रेस कर रही राम मंदिर का विरोध- PM 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के देवी-देवता आशीर्वाद दे रहे हैं और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की वोट की ताकत की वजह से ही राम मंदिर बना. आर्टिकल 370 निष्प्रभावी हुआ और सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट आया. इसके साथ ही फौजियों को OROP मिल सका. उन्होंने कहा कि जनता की वोट की ताकत की वजह से ही भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम भी सरकार ने किया.


बीजेपी की जीत की हैट्रिक लगवानी है- PM मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार भी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही सभी चार सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलवानी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को पुराने वक्त में धकेलना चाहती है. जहां गरीबी, संकट और नागरिक समस्या हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आती है कि भारत पुराने हालत में एक बार फिर से आ जाए.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो परमाणु हथियार भी खत्म करने की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके भी खिलाफ है. कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया का ही समर्थन कर रही है. उन्होंने कांग्रेस को घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी करार दिया.


कंगना रनौत का अपमान करती है कांग्रेस- PM मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संबोधन में कंगना रनौत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''कंगना रनौत हजारों युवाओं की आशाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. कंगना रनौत ने पूरे विश्व में अपने दम पर अपना नाम बनाया और कांग्रेस ऐसी ही बेटियों के विरोध में है.''


उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने जो टिप्पणी की. वह बेहद अभद्र टिप्पणी थी. यह दु:ख की बात है कि अब तक कांग्रेस ने इसके लिए माफी भी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवियों की भूमि है और यहां बेटियों का अपमान कांग्रेस के नेताओं ने किया. उन्होंने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं, लेकिन कांग्रेस 19वीं सदी की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार बेटी विरोधी है और कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है.


ये भी पढ़े : 'ये सरकार ज्यादा दिन...', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर पीएम मोदी का निशाना