PM Modi Himachal Visit: दशहरा पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, लुहणू मैदान में किया चुनावी शंखनाद
Himachal Elections 2022: पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा के मौके पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने विजयदशमी के मौके पर चुनाव का बिगुल फूंका.
PM Modi Himachal Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा के खास मौके पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के लोगों को कई सौगातें दीं. इसमें एम्स का उद्घाटन भी शामिल है. इसे 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणसिंघा फूंक कर चुनावी शंकनाद किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विजयदशमी पर रणसिंघा फूंकने का अवसर मिला अब तो विजय तय है. उनका संकेत इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर था. बिलासपुर के लुहणू मैदान में जब पीएम मोदी पहुंचे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य नेताओं द्वारा उन्हें रणसिंघा भेंट किया गया.
क्या है रणसिंघा
पीएम मोदी ने आज रणसिंघा फूंक कर चुनावी शंखनाद किया. बता दें कि रणसिंघा एक पारंपरिक वायु वाद्य यंत्र है. वर्तमान में इसका उपयोग सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के उद्घाटन के लिए होता है. यह देवी-देवताओं का मुख्य वाद्य यंत्र है. रियासतकाल में इसका उपयोग युद्ध क्षेत्र में रणभेरी के लिए होता था. ऐसे में इसे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. चुनाव चाहे बड़ा हो या छोटा राजनीतिक दलों के लिए किसी युद्ध से कम नहीं होता.
जानें रणसिंघा बनाने में लगता है कितना वक्त
रणसिंघा बनाने में एक कारीगर को 10 से 12 दिनों का वक्त लगता है. इसमें पांच से छह किलो पीतल का इस्तेमाल होता है. यह छिद्र वाली दो मुड़ी हुई पीतल की नलियों से बनता है. कीप के आकार का मुख होता है. इसे बजाने के लिए विशेष कला की जरूर होती है. माना जा रहा है कि विजयदशमी के इस मौके पर बीजेपी ने पीएम मोदी के हाथों चुनाव का बिगुल बजा दिया है. बताया जा रहा है कि मंडी में 24 सितंबर को युवा विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी को वाद्ययंत्र रणसिंघा भेंट किया जाना था, लेकिन पीएम मोदी मौसम खराब होने की वजह से नहीं पहुंच पाए थे.
इसे भी पढ़ें: