PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का शुक्रवार को निधन हो गया. इस लेकर सभी पार्टियों के नेता के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्री भी दुख जता रहे हैं. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने भी दुख जताया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री की माता हीराबेन मोदी का निधन अति दुखद समाचार है. इस कठिन समय में, मैं नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह माता को श्री चरणों में स्थान दें."


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके मां हीराबेन के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है." एक और ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से."



पीएम मोदी की मां का यूएन मेहता अस्पताल में चल रहा था इलाज
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को मंगलवार की शाम को अस्पताल में में भर्ती कराया गया था. उन्हें अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके बाद पीएम मोदी की मां हीराबेन को आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन शुक्रवार तड़के सुबह उनका निधन हो गया.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: पूर्व CM जयराम ठाकुर ने अब तक नहीं छोड़ा सरकारी आवास, डिप्टी सीएम ने शायराना अंदाज में कसा तंज