Himachal News: पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, हमीरपुर में एम्स का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी बिलासपुर में बने एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कुल्लू के लिए रवाना होंगे.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) 5 अक्टूबर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी बिलासपुर (Bilaspur) में बने एम्स (AIIMS) अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कुल्लू के लिए रवाना होंगे. यहां वह अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे. साथ ही उनका बिजली महादेव जाने का कार्यक्रम है.
युवा संकल्प रैली को किया संबोधित
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पड्डल मैदान में एक रैली को वर्चुअल संबोधित किया. इस रैली को 'युवा संकल्प रैली' (Yua Sankalp Rally) नाम दिया गया था. इसकी खास बात यह थी कि क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन होने के बाद ही इसमें लोगों को प्रवेश मिला था. इस रैली के लिए बीजेपी (BJP) के युवाओं का संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) हर सदस्य को कार्ड जारी किया था.
भाजयुमो ने की यह तैयारी
भाजयुमो की इस रैली के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक कैसे पहुंचा सकते हैं . बीजेपी की देश के प्रति क्या सोच है, प्रदेश के युवाओं के लिए क्या विजन है. उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी. बीजेपी ने अभी तक कई तरह की रैलियां देश भर में की है.लेकिन इस तरह की रैली बीजेपी पहली बार कर रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने अभी तक पार्टी के किसी भी मोर्चा के लिए अलग से कोई रैली नहीं की है.बीजेपी के आनुषांगिक संगठन के लिए खास रैली की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से हो रही है. हिमाचल में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी वहां की सत्ता बचाने के लिए जोर लगा रही है. उसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से चुनौती मिल रही है.