PM Modi in Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने छठवीं बार केदारनाथ (Kedarnath) पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. इस दौरान पीएम मोदी सिर पर हिमाचली टोपी और 'चोडू-डोरा' नामक पहाड़ी पोशाक पहने नजर आए. यह पोशाक प्रधानमंत्री हिमाचल की चुराह विधानसभा सीट से विधायक और डिप्टी स्पीकर डॉ. हंसराज ने उन्हें भेंट स्वरूप दी थी.
गौरतलब है कि बीते 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनाव के मद्देनजर चम्बा दौरे पर गए हुए थे. इसी दौरान स्थानीय विधायक डॉ. हंसराज ने पीएम मोदी को 'चोडू-डोरा' नामक पहाड़ी पोशाक तोहफे में दी. प्रधानमंत्री को यह पोशाक इतनी पसंद आई कि तोहफा मिलने के हफ्ते भर बाद ही उन्होंने इसे धारण भी कर लिया.
यह भी पढ़ें: PM Modi in Kedarnath: केदारनाथ, चुनाव और PM मोदी, हर दौरे का रहा है एक-दूसरे से खास कनेक्शन, पढ़े यहां
क्या है इस परिधान की खासियत
बता दें कि हिमाचल के चंबा जिला स्थित चुराह, भरमौर में गद्दी और नाथ संप्रदाय को मानने वाले लोगों की अच्छी खासी जनसंख्या है. वहीं, शिवभूमि होने के कारण यहां के लोगों की भगवान शिव के प्रति तगड़ी आस्था है. यहां चुराही संस्कृति में 'नवाला' यानी कि भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. पूजा के समय इस 'चोडू-डोरा' नामक परिधान को पहना जाता है. अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस आस्था और इन्हीं भावनाओं का ख्याल रखते हुए बाबा केदारनाथ दर्शन के दौरान यह परिधान धारण किया.
पीएम मोदी को यह परिधान तोहफे में देने वाले चुराह के स्थानीय विधायक और प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. हंसराज ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा दौरे पर आए थे, तब उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ यह परिधान उन्हें भेंट की थी. प्रधानमंत्री ने चुराह के पोशाक को केदारनाथ में धारण कर चुराह समेत पूरे हिमाचल का मान बढ़ाया है.
बाबा केदार के दर्शन करने खास पोशाक में आते हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी जब भी बाबा केदार के दर्शन को आते हैं, तो उनका परिधान खास होता है. इससे पहले साल 2019 में भी जब पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे, तब भी उनका पहनावा सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया था. उस वक्त उन्होंने हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा और कमर पर लाल साफा पहन रखा था. इसके अलावा, उन्होंने एक छड़ी भी पकड़ी हुई थी.