Pm Narendra Modi In Himachal Pradesh: हिमाचल में आज एम्स का करेंगे उद्घाटन पीएम मोदी, दशहरा उत्सव में भी होंगे शामिल, जानें- पूरा प्रोग्राम
PM Narendra Modi In Himachal Pradesh: हिमाचल दौरे से पहले मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की.
Pm Narendra Modi In Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध दशहरे की रथ यात्रा में शामिल होने के साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगे. हिमाचल दौरे से पहले मंगलवार शाम प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की. प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.
आइए हम आपको बताते हैं कि बुधवार को प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम क्या है-
पीएम मोदी का कार्यक्रम – 5 अक्टूबर
- -सुबह करीब 11.30 बजे – एम्स बिलासपुर का उद्घाटन.
- -दोपहर करीब 1 बजे – लुहणू मैदान मे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण.
- -दोपहर करीब 1 बजे - लुहणू मैदान में 'आभार रैली' करेंगे.
- -दोपहर करीब 3.15 बजे - कुल्लू के ढालपुर मैदान से कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे.
3,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के दौरे के तहत पीएम मोदी 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एम्स के अलावा, प्रधानमंत्री बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे. इस कॉलेज से पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. हिमाचल प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक है. इससे युवाओं के कौशल को बढ़ाने और पनबिजली क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.