Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Bilaspur)का उद्घाटन किया. बिलासपुर एम्स का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में किया था.बिलासपुर एम्स 247 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण पर एक हजार चार सौ 70 करोड़ रुपये का खर्च आया है.इस अस्पताल में 24 घंटे इलाज की सुविधा है. बिलासपुर एम्स में 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग खोले गए हैं. इसमें 18 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 750 बेड हैं. इनमें से 64 आईसीयू बेड हैं. AIIMS बिलासपुर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री के भाषण की 10 मुख्य बातें क्या रहीं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें



  1. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजयादशमी के अवसर पर अनंत-अनंत शुभकामनाएं दी.उन्होंने कहा कि ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन 'पंच प्राणों' का संकल्प देश ने लिया है,उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा.

  2. इतना बड़ा देश इतनी बड़ी जनसंख्या, हिमाचल तो मेरा छोटा सा राज्य है, लेकिन यह वीरों की धरती है. मैंने यहां की रोटी खाई है.मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है और इसलिए चौथा मेडिकल डिवाइस पार्क कहां बन रहा है, आपके और मेरे हिमाचल में.

  3. मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है.

  4. बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है.आज यह सब जो बना है, यह आपके वोट की ताकत है.

  5. जो काम नीचे एक घंटे में होता है, उसको पहाड़ों में करने में एक दिन लग जाता है. कोरोना की कठिनाई के वावजूद भी भारत सरकार का आरोग्य मंत्रालय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की टीम ने जो मिल कर काम किया आज AIIMS मौजूद है और काम करने लग गया है.

  6. हिमाचल अवसरों का प्रदेश है.यहां बिजली पैदा होती है,फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन यहां पर है.

  7. हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं.ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का.यहां की आबोहवा, यहां का वातावरण,यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त है.

  8. बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है.मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन चार राज्यों को चुना गया है,उनमें से भी एक हिमाचल है.नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है.

  9. हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है,वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद,जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है.

  10. आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं.देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान,एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है.  


ये भी पढ़ें


विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री ने 1,470 करोड़ रुपये की लागत से बने बिलासपुर AIIMS का किया उद्घाटन


PM Modi Himachal Visit: कल हिमाचल प्रदेश जाएंगे पीएम मोदी, कुल्लु में दशहरा में लेंगे हिस्सा