Watch Video: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM मोदी ने रोका काफिला, कांगड़ा के चंबी से सामने आया वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले यहां जोरों शोरों से चुनावी प्रचार जारी है.
PM Modi Himachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Elections) के प्रचार के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. आज उनका हिमाचल दौरा है. यहां उन्होंने कांगड़ा की जनता को संबोधित किया. इन सबसे बीच पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफीला उस वक्त पूरी तरह से रुक गया जब उनके रास्ते से एंबुलेंस गुजर रही थी.
एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए काफिले को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. कांगड़ा के चंबी से यह वीडियो सामने आया है, वह हमीरपुर की रैली से पहले सभास्थल पर जा रहे थे.
View this post on Instagram
अहमदाबाद में भी एंबुलेंस के लिए रोका था काफिला
यह पहली बार नहीं है जह पीएम मोदी ने किसी एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका हो. इससे पहले अहमदाबाद में भी मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया था और एंबुलेंस निकलने के बाद ही उन्होंने काफिले को चलने की इजाजत दी. यह वाकया सितंबर के आखिर में अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त भाट गांव के पास हुआ था.
इससे पहले सुंदरनगर और सोलन में की थी रैली
चुनाव की तारीखों का एलान होने के पहले से ही पीएम मोदी लगातार हिमाचल के दौरे कर रहे थे. तारीखों के एलान के बाद भी उनके दौरे लगातार जारी हैं. इससे पहले 5 नवंबर को भी पीएम ने दो जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. इसी दिन पहले उन्होंने मंडी जिले के सुंदरनगर और इसके बाद सोलन में जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता को साधने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: