PM Narendra Modi In Himachal Pradesh: एम्स समेत हिमाचल को 3650 करोड़ की सौगात देंगे पीएम, जानें- आज किन-किन योजनाओं की होगी शुरुआत
PM Narendra Modi In Himachal Pradesh: बिलासपुर एम्स के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाना भी शामिल है.
PM Narendra Modi In Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एम्स के अलावा प्रधानमंत्री पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाना भी शामिल है.
राजमार्ग का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश में
यह सड़क परियोजना अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन व शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख संपर्क लिंक है. चार लेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है और शेष भाग हरियाणा में पड़ता है.
नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास
प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. प्रधानमंत्री बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे. इस कॉलेज से पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.
कुल्लू के दशहरा में जाएंगे पीएम
इन सब योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्या के अलावा पीएम अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे. यह महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर, 2022 तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. यह पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लेंगे. महोत्सव के पहले दिन, देवता अपनी अच्छी तरह से सुसज्जित पालकियों में अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और फिर ढालपुर मैदान के लिए आगे बढ़ते हैं. ऐतिहासिक कुल्लू दशहरा समारोह में प्रधानमंत्री इस दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे.
यह भी पढ़ें...
विधानसभा चुनाव से पहले आज 'मिशन हिमाचल' पर पीएम मोदी, जानें- इस साल कितनी बार हुआ दौरा