Politics On Shiv Dham Project: मंडी में बन रहे शिवधाम को लेकर राजनीति तेज, कांग्रेस-बीजेपी में जोरों पर वार-पलटवार
Mandi Shiv Dham: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बन रहे शिव धाम पर राजनीति तेज हो गई है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में वार-पलटवार देखने को मिल रहा है.
Himachal Pradesh News: मंडी (Mandi) अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के दौरान शिव धाम (Shiv Dham) का मुद्दा गरमाता हुआ नजर आया. मंडी में बन रहे शिव धाम को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि शिव धाम प्रोजेक्ट के लिए पूर्व बीजेपी सरकार ने कोई बजट आवंटित नहीं किया. शिव धाम प्रोजेक्ट और मंडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का काम किया गया.
जयराम ठाकुर ने किया पलटवार
इस पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तथ्यों की जानकारी नहीं है. शिव धाम का काम तीन अलग-अलग फेज में होना था. पहले फेज के लिए पैसा जारी किया जा चुका था. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि बड़े प्रोजेक्ट का काम चरणबद्ध तरीके से होता है. उन्हें बिना जानकारी के बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि मंडी शिवरात्रि के इतिहास में पहली बार राजनीतिकरण हुआ. शिव धाम के लिए चरणबद्ध तरीके से 200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था. अब इसे कम कर 130 करोड़ रुपये किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का पैसा नादौन प्रोजेक्ट में एडजस्ट करने का काम हो रहा है.
सरकार के बचाव में उतरे दो कैबिनेट मंत्री
इस बीच हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी एक संयुक्त बयान जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में शिव धाम के लिए एक भी रुपये का बजट शेष नहीं है. जो राशि थी, वह खर्च की जा चुकी है. कांग्रेस ने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी महत्वकांक्षी परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान क्यों नहीं किया? कैबिनेट मंत्रियों ने पूर्व बीजेपी सरकार से सवाल पूछा कि अगर यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, तो इसके लिए एक साथ बजट क्यों आवंटित नहीं किया गया.
क्या है शिवधाम प्रोजेक्ट?
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में शिवधाम का शिलान्यास 27 फरवरी 2021 को किया था. मंडी शहर के साथ लगते कांगनीधार जंगल में भगवान शिव के भव्य धाम का निर्माण किया जा रहा है, जिसे शिव धाम नाम दिया गया है. मंडी के शिव धाम में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना होनी है. इसके अलावा यहां 108 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करने की योजना है. भव्य और दिव्य शिव धाम के निर्माण से यहां पर्यटन को नए पंख मिलेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार पैदा होगा.