Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस साल के नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर महीने में ही चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से मतदान की तारीखों की घोषणा हो सकती है. इस बीच प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) और पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.


वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए बेकरार है, लेकिन बीजेपी की तरह पार्टी का कोई भी बड़ा नेता अभी मैदान में नहीं उतरा है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की बात करें तो पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. खासकर पंजाब में मिली जीत के बाद आप के हौसले बुलंद हैं और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में है. अरविंद केजरीवाल तो पार्टी की जीत का दावा भी कर चुके हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश में कई एजेंसियां ओपिनियन पोल कर रही हैं और जनता से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके मन में क्या है, साथ ही इस बार प्रदेश में किसकी सरकार चाहते हैं?


ओपिनियन पोल में आए चौंकाने वाले परिणाम


हाल ही में एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने भी ओपिनियन पोल किया. इस ओपिनियन पोल में कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए. दरअसल सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी के लिए कुछ बातें चिंता बढ़ाने वाली हैं, वहीं कांग्रेस कम से कम सत्ता में वापसी के सपने तो देख ही सकती है. कुछ अच्छी ख़बर आप के लिए भी है. आइए सबसे पहले बात करते हैं कि सी-वोटर ओपिनियन पोल में किस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिलते दिख रहे हैं?


ओपिनियन पोल में किस पार्टी के मिले कितने वोट शेयर?


बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 36%
आप- 8%
अन्य- 2%
त्रिशंकु- 3%
पता नहीं- 5%


हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. इनमें से सी-वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.


किस पार्टी को कितनी सीटें?


बीजेपी- 37-45
कांग्रेस- 21-29
आप- 0-1
अन्य- 0-3



वहीं सी-वोटर के ओपिनियन पोल में जब लोगों से सरकार बदलने को लेकर सवाल किया गया तो यहां भी अलग-अलग राय रखी.


क्या जनता बदलना चाहती है सरकार?



  • 45% लोगों ने मौजूदा राज्य सरकार से नाराजगी जताते हुए बदलने की बात कही.

  • 33% लोगों ने कहा कि वे सरकार से नाराज हैं, लेकिन बदलना नहीं चाहते.

  • 22 फीसदी लोगों ने कहा कि वे न नाराज हैं और न ही राज्य सरकार को बदलना चाहते हैं.


जानिए सीएम जयराम ठाकुर के काम को लोगों ने कैसा बताया?


35 प्रतिशत- खराब


33 प्रतिशत- अच्छा


32 प्रतिशत- औसत


सीएम पद के लिए कौन है जनता की पसंद?


जयराम ठाकुर (बीजेपी)- 32 फीसदी


अनुराग ठाकुर (बीजेपी)- 20 फीसदी


प्रतिभा सिंह (कांग्रेस)- 15 फीसदी


मुकेश अग्निहोत्री (कांग्रेस)- 5 फीसदी


आम आदमी पार्टी से कोई नेता- 9 फीसदी


अन्य- 19 फीसदी


सूबे में खुल सकता है आप पार्टी का खाता


इस ओपिनियन पोल से साफ है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस साल 2017 में मिले 21 सीटों को बचाने में कामयाब दिख रही है या इससे ज्यादा जीत सकती है. वहीं आप अपना खाता खोल सकती है. यहां आपको बताते चलें कि चुनाव आयोग के मुताबिक 16 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में कुल 53.8 लाख रजिस्ट्रर्ड मतदाता हैं. राज्य में 27.23 लाख पुरुष और 26.44 लाख महिला मतदाता हैं. चुनाव तक कुल मतदाताओं की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि अगस्त के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल में फिर सरकार बनाने में जुटी बीजेपी, 20 जीती हुई सीटों पर मिले फीडबैक ने चिंता बढ़ाई


यहां 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी के हिस्से में गया था.


बीजेपी- 48.8 प्रतिशत


कांग्रेस- 41.7 प्रतिशत


सीपीएम- 1.5 प्रतिशत


बीएसपी- 0.5 प्रतिशत


अन्य- 6.3 प्रतिशत


नोटा- 0.9 प्रतिशत



2017 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें?


बीजेपी- 44


कांग्रेस- 21


सीपीएम- 1


अन्य- 2


2017 के चुनाव में किस पार्टी को कितने लोगों ने दिया था वोट?


बीजेपी- 1,846,432


कांग्रेस- 1,577,450


सीपीएम- 55,558


बीएसपी- 18,540


अन्य- 239,989


नोटा- 34,232


साल 2017 में सटीक साबित हुआ था एबीपी न्यूज़ का ओपिनियन पोल


गौरतलब है कि साल 2017 में भी विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस-लोकनीति ने ओपिनियन पोल किया था, जिसके मुताबिक बीजेपी को 39-45, कांग्रेस को 22 से 28, अन्य के खाते में 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. ऐसे में 2017 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति का ओपिनियन पोल सही साबित हुआ था और बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 36, बीजेपी को 26 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं. ऐसे में बहुमत के लिए यहां 35 सीटों की आवश्यकता होती है.